कर्नाटक: बेटी से दुराचार की कोशिश करने वाले पति को पत्नी ने उतारा मौत के घाट 

कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिक्कोडी में मर्डर की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अपनी ही बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले एक शख्स को उसकी पत्नी ने मार डाला।

Jan 2, 2025 - 17:15
 8
कर्नाटक: बेटी से दुराचार की कोशिश करने वाले पति को पत्नी ने उतारा मौत के घाट 
Karnataka: Wife kills husband who tried to rape daughter

कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिक्कोडी में मर्डर की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अपनी ही बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले एक शख्स को उसकी पत्नी ने मार डाला। इसके बाद फिल्मी स्टाइल में पति की लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन हत्या का ये मामला ज्यादा देर तक छुप नहीं पाया। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया।

क्या है पूरा मामला-

महिला का पति श्रीमंत इतनाले शराब पीकर रोज झगड़ा और गाली गलौच करता था। जिससे महिला परेशान रहती थी। सोमवार को शराब पीकर आये श्रीमंत ने पत्नि पर शारीरिक सम्बंध बनाने का दबाव डाला लेकिन पत्नी ने उसे मना कर दिया और घर से बाहर चली गई। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी तो देखा कि पति शराब के नशे में धुत अपनी ही बच्ची के साथ जबरदस्ती कर रहा था। यह देखते ही महिला ने आपा खो दिया और एक बड़ा पत्थर लेकर श्रीमंत के सिर पर मार दिया। जिसके चलते कुछ ही देर में श्रीमंत की मौत हो गई।

शरीर के किये दो टुकड़े-

इसके बाद महिला ने अपने पति की लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। चूंकि वो पूरी बॉडी को बाहर नहीं ले जा सकती थी। इसीलिए उसने पहले लाश के दो टुकड़े किये और फिर एक छोटे ड्रम में एक-एक टुकड़े को डालकर उसे पास के खेत में फेंक दिया। इसके बाद उसने वारदात में इस्तेमाल बैरल को धोकर कुएं में फेंक दिया। वह घर वापस आई और अपराध में प्रयुक्त हथियार, खून से सना बिस्तर और कपड़े एक बैग में पैक किए। बैग को कुएं के पास ले गई और उस पर एक पत्थर से जोड़कर फेंक दिया ताकि वह पानी की सतह पर वापस न आ सके। खून के धब्बे को साफ करने और नहाने के बाद, उसने अपने कपड़े जला दिए और राख को जमीन पर फेंक दिया। हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर को धोकर टीन शेड में छिपा दिया। महिला ने अपने पति का मोबाइल भी बंद कर दिया और उसे घर पर ही छोड़ दिया। इस दौरान उसने अपनी पहली बेटी को चुप रहने की धमकी दी, ताकि वह कुछ न कहे।

खेत में पड़ी मिली लाश-

बुधवार सुबह किसी ने खेत में लाश देख ली।  लाश मिलने के बाद चिक्कोडी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच की। जांच के दौरान पुलिस को मृत की पत्नी पर शक हुआ। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह अपनी गलती के लिए सॉरी कहते हुए आंसू बहा बैठी। पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति से तंग आ चुकी थी, जो उसे शराब के लिए पैसे देने के लिए परेशान करता था।