राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर सांसद रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना का हंगामा 

राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर के बाहर करणी सेना ने हंगामा कर दिया। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प हुई, लाठियां चलीं और भगदड़ मच गई।

Mar 26, 2025 - 14:42
 14
राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर सांसद रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना का हंगामा 
Karni Sena creates ruckus at MP Ramjilal Suman's house over controversial statement on Rana Sanga

राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर के बाहर करणी सेना ने हंगामा कर दिया। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प हुई, लाठियां चलीं और भगदड़ मच गई। पथराव भी हुआ, जिससे पुलिसकर्मियों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। पथराव में एक इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने बल प्रयोग करके प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा।

सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद करणी सेना उनके आवास के बाहर घेराव करने पहुंची। पुलिस वहां पहले से ही तैनात थी, लेकिन जब करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मुख्य द्वार से प्रवेश करने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद वे उग्र हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां रखी कुर्सियां फेंकी गईं और डंडों से तोड़फोड़ की गई, जिसमें एक इंस्पेक्टर घायल हो गए।

सुबह से ही हो रही थी तैयारी-

यह घेराव सुबह से ही तैयार हो रहा था। एत्मादपुर में करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए थे, जहां पुलिस ने उन्हें रोका। इसके बाद ये लोग बड़ी संख्या में दोपहर को सपा सांसद के हरीपर्वत स्थित आवास तक पहुंचे। सूचना मिलते ही थाना हरीपर्वत से अतिरिक्त पुलिस बल भी भेजा गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा और कई लोगों को हिरासत में लिया।