कजाकिस्तान: लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश, 42 मौत
कजाखस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास एक विमान हादसे का शिकार हो गया है। विमान में 62 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे। हादसे में अब तक 42 लोगों के मारे जाने की खबर है।

पक्षी से टकराने के बाद स्टीयरिंग फेल, धमाके के साथ लगी आग
कजाखस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास एक विमान हादसे का शिकार हो गया है। विमान में 62 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे। हादसे में अब तक 42 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, मृतकों की आधिकारिक संख्या अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन हादसे का वीडियो देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि हताहतों की संख्या काफी अधिक होगी।
जानकारी के अनुसार, अक्तौ शहर में विमान लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया और आग के गोले में तब्दील हो गया। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि अजरबैजान एयरलाइंस का विमान अजरबैजान से रूस जा रहा था। इस बीच इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद विमान की ओर से अक्तौ हवाई अड्डे से आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी गई। हालांकि, इस दौरान विमान क्रैश हो गया।
This video captures the moments before Azerbaijan Airlines plane crash, showing the aircraft repeatedly ascending and descending before impact.#planecrash pic.twitter.com/6srx2bOBXC — Mahesh (@MaheshKumar2507) December 25, 2024
28 यात्रियों को जीवित बचाया गया-
समाचार एजेंसी ने मध्य एशियाई देश के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से बताया कि विमान में कुछ लोग जीवित बचे हैं। आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं। वहीं, कजाखस्तान की मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्री अकमारल अलनाजारोवा के हवाले से बताया कि एक बच्चे समेत 12 यात्रियों को जीवित बचा लिया गया है। हमने विशेषज्ञों, ट्रॉमेटोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन समेत तमाम बचाव दलों को मौके पर भेज दिया है। एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। हम मौके पर ही सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
कैसे हुआ हादसा-
यह दावा किया जा रहा है कि एम्ब्रेयर 190 एएचवाई8243 विमान, जो उड़ान भर रहा था, एक पक्षी से टकरा गया। इसके बाद, विमान के पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग के लिए अक्तौ एयरपोर्ट से संपर्क किया। हालांकि, विमान लैंड करने से पहले ही स्टीयरिंग में खराबी के कारण वह क्रैश हो गया और उसमें धमाका हुआ, जिससे आग लग गई। अब तक आग को बुझा लिया गया है।