जेल से चल रही केजरीवाल सरकार...जल मंत्रालय को दिया पहला आदेश

शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जेल से चलेगी सरकार का मोड शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह जेल से अपना पहला आदेश जारी किया, जो जल मंत्रालय से जुड़ा हुआ है।

Mar 24, 2024 - 14:29
 10
जेल से चल रही केजरीवाल सरकार...जल मंत्रालय को दिया पहला आदेश
Kejriwal government running from jail...first order given to Water Ministry

शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जेल से चलेगी सरकार का मोड शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह जेल से अपना पहला आदेश जारी किया, जो जल मंत्रालय से जुड़ा हुआ है। जेल से जारी हुए इस आदेश को केजरीवाल ने पालन के लिए मंत्री आतिशी को भेज दिया है। अब इसी तरह जेल से ही मंत्रालयों के लिए आदेश जारी होते रहेंगे।  कोर्ट के आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री केजरीवाल से जेल में ही केबिनेट सचिव भी मुलाकात कर सकेंगे।

दिल्लीवालों का काम नहीं रुकेगा-

दिल्ली के मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि केजरीवाल गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन दिल्लीवालों का कोई काम नहीं रुकेगा। मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित कर मुख्यमंत्री द्वारा जल मंत्रालय के लिए भेजे गए एक आदेश को पढ़ा, जिसमें लिखा कि दिल्ली के जल अभावग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों से पानी का वितरण कराया जाए और सीवर की समस्याएं सुलझाई जाए। आतिशी ने कहा कि जब बतौर जल मंत्री उनके निर्देश  मेरे पास आए तो मेरी आंखों में आंसु आ गए। मैंने सोचा कि कौन व्यक्ति कैद में रहकर दिल्ली के बारे में सोचता है। केजरीवाल के लिए दिल्लीवाले सिर्फ उनके मतदाता नहीं है, वे दिल्लीवालों को अपने परिवार की तरह मानते हैं। यही कारण है कि आज इतनी मुश्किल परिस्थितियों में रहते हुए भी  दिल्लीवालों के बारे में सोच रहे हैं।