यमन में फांसी के फंदे पर लटकेगी केरल की नर्स
भारत के केरल की रहने वाली एक नर्स को यमन में जनवरी 2025 में फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। दरअसल उस पर बिजनेस पार्टनर की हत्या का आरोप है और उसे कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जा चुकी है।

- नर्स पर पार्टनर की हत्या का आरोप
- यमन के राष्ट्रपति ने लगाई मोहर
भारत के केरल की रहने वाली एक नर्स को यमन में जनवरी 2025 में फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। दरअसल उस पर बिजनेस पार्टनर की हत्या का आरोप है और उसे कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जा चुकी है। इस सजा के खिलाफ उसने राष्ट्रपति के समक्ष अर्जी भी पेश की थी लेकिन राष्ट्रपति ने भी फांसी के फंदे पर लटकाए जाने के आदेश पर ही मुहर लगाई है।
नशीले इंजेक्शन के ओवरडोज से हुई थी मौत-
जानकारी के अनुसार, यमन राष्ट्रपति रशद अल-अलीमी द्वारा निमिषा प्रिया की फांसी पर मुहर लगाने के बाद भारतीय नर्स एक बार फिर से ट्रेंड में आ गई है। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लोग निमिषा प्रिया के किए जुर्म और उसकी प्रोफाइल को खंगाल रहे हैं। दरअससल भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को एक यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी के मर्डर का दोषी ठहराया गया है। उसकी मौत नशीले इंजेक्शन की ओवरडोज से हुई थी।
2008 में यमन गई थी नर्स निमिषा-
केरल के पल्लकड़ जिले की रहने वाली निमिषा 16 साल पहले यमन गई थीं। यहां उन्होंने 2008 से 2014 के बीच यमन के अलग-अलग अस्पतालों में नर्स के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने अपना क्लीनिक खोलने का फैसला किया। यमन का कानून कहता है कि देश में कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए किसी यमनी नागरिक का पार्टनर होना जरूरी है। 2015 में उनकी केरल यात्रा के दौरान यमन नागरिक तलाल मेहंदी से उनकी मुलाकात हुई थी। निमिषा के पति टॉमी थॉमस ने भी तलाल से मुलाकात की थी। तलाल उनके घर पर भी रुके थे। फिर निमिषा यमन वापस आ गईं और उन्होंने तलाल के साथ क्लीनिक शुरू किया।
दोनों के बीच हुआ विवाद-
क्लीनिक की मालकिन निमिषा थीं, लेकिन इसमें उनका शेयर सिर्फ 33 पर्सेंट और महदी का 67 पर्सेंट था। परेशानी तब शुरू हुई जब तलाल महदी ने निमिषा प्रिया को क्लीनिक की इनकम का शेयर देना बंद कर दिया। निमिषा के पति और बेटी भी यमन आने का प्लान कर रहे थे, लेकिन सिविल वॉर की वजह से वे नहीं आ सके। इसे लेकर निमिषा और तलाल के बीच विवाद हो गया। निमिषा का आरोप है कि तलाल महदी ने उनकी वेडिंग फोटोग्राफ को कट करके अपनी फोटो जोड़ दी। इससे ऐसा लगे कि तलाल की शादी निमिषा से हुई है। तलाल ने अपने परिवार और क्लीनिक स्टाफ को भी यही बताया कि उन दोनों की शादी हो गई है।
शारीरिक शोषण का भी लगाया आरोप
निमिषा का आरोप है कि तलाल महदी ने कई बार उनका शारीरिक शोषण भी किया। निमिषा की शिकायत और ड्रग एडिक्शन की वजह से पुलिस ने तलाल को अरेस्ट कर लिया था। जब महदी जेल से वापस आया तो उसने निमिषा का पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिया। पासपोर्ट को महदी से वापस पाने के लिए निमिषा ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया। हालांकि बेहोशी के इंजेक्शन का डोज ओवरडोज में बदल गया और महदी की मौत हो गई। इसके बाद निमिषा ने अपनी कलीग हनान के साथ मिलकर महदी के शरीर के टुकड़े कर डाले और उसकी शरीर को पानी के टैंक में फेंक दिया। इस मामले में साल 2018 में निमिषा को मौत की सजा सुनाई गई थी। जबकि हनान को आजीवन कैद हुई थी।