16 दिसंबर से खरमास...अब एक माह नहीं दिखेगी बैंड बाजा बारात
आगामी 16 दिसंबर सोमवार से खरमास शुरू होने जा रहा है। इस दौरान एक माह तक शादी विवाह नहीं होंगे। जब सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करता है, तो इस अवधि को खरमास कहा जाता है।

चार राशियों के लिए विशेष शुभ, 15 दिसम्बर तक आखिरी मुहूर्त शादियों के लिए
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर
आगामी 16 दिसंबर सोमवार से खरमास शुरू होने जा रहा है। इस दौरान एक माह तक शादी विवाह नहीं होंगे। जब सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करता है, तो इस अवधि को खरमास कहा जाता है। शहर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ पंडित राजकुमार शर्मा ने बताया कि फिलहाल अभी 15 दिसंबर तक शादियों के मुहूर्त है। खरमास में चार राशियों के लिए विशेष शुभ समय है तो बाकी के लिए सामान्य ही रहेगा। यह वर्ष में दो बार आता है और लगभग 30 दिनों तक रहता है। 2024 का दूसरा खरमास 15 दिसंबर 2024 को रात 10:00 बजे शुरू होगा जब सूर्या धनु राशि में प्रवेश करेगा। जिसे धनु संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। खरमास का समापन 2025 की मकर संक्रांति पर होगा जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा।
हिंदू धर्म में खरमास अशुभ-
पंडित राजकुमार शर्मा ने बताया कि इसलिए इस अवधि के दौरान शादी गृह प्रवेश सगाई और अन्य मांगलिक कार्य नहीं किए जाते। हालांकि कुछ राशियों के लिए अवधि लाभकारी भी हो सकती है। देवउठनी एकादशी 12 नवंबर से प्रारंभ हुए विवाह समारोह फिर एक माह के लिए रुक जाएंगे। साथ ही साथ गुरु एवं शुक्र ग्रह भी अस्त होने जा रहे हैं इनके चलते विवाह ,मुंडन, उपनयन संस्कार, पर भी एक माह के लिए विराम लग जाएगा। शादियों के लिए अभी 10 ,13, 14, और 15 दिसंबर को विवाह मुहूर्त शेष बचे हैं। इस वर्ष का अंतिम विवाह मुहूर्त 15 दिसंबर को है।
इन राशियों के लिए लाभकारी-
16 तारीख से शुरू हो रहे खरमास का यह समय चार राशियों के लिए विशेष शुभ है तो बाकियों के लिए सामान्य रहेगा। 1 माह के खरमास की इस अवधि में मेष राशि के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा। मिथुन राशि वालों के लिए इस दौरान मनचाहे परिणाम की प्राप्ति होगी। सिंह राशि वालों के लिए रुके हुए काम पूरे होंगे और नई योजनाओं की शुरुआत होगी। और वृश्चिक राशि वालों के लिए पति-पत्नी के संबंधों में मजबूती आएगी। निवेश का मनचाहा लाभ मिलेगा।