कटनी: ख्याती मिश्रा ने पति पर लगाए संगीन आरोप, डीजीपी को चिट्ठी लिखकर बताई अपनी व्यथा 

दमोह के तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कटनी के एसपी अभिजीत रंजन पर अपनी पत्नी, सीएसपी ख्याति मिश्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। शैलेंद्र ने डीजीपी को पत्र लिखकर तबादले की मांग की थी। इसके बाद, ख्याति मिश्रा ने भी डीजीपी को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने अपने पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा पर उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और झूठे आरोप लगाने का गंभीर आरोप लगाया है।

Mar 15, 2025 - 17:35
 52
कटनी: ख्याती मिश्रा ने पति पर लगाए संगीन आरोप, डीजीपी को चिट्ठी लिखकर बताई अपनी व्यथा 
Khyati Mishra made serious allegations against her husband

दमोह के तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कटनी के एसपी अभिजीत रंजन पर अपनी पत्नी, सीएसपी ख्याति मिश्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। शैलेंद्र ने डीजीपी को पत्र लिखकर तबादले की मांग की थी। इसके बाद, ख्याति मिश्रा ने भी डीजीपी को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने अपने पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा पर उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और झूठे आरोप लगाने का गंभीर आरोप लगाया है।

पति के आरोपों पर ख्याति मिश्रा ने अपना पक्ष रखते हुए डीजीपी को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने अपने पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ख्याति ने पत्र में बताया कि वह एक साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से आती हैं, और उनके पिता स्कूल शिक्षक हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि वर्ष 2016 में उनके पति शैलेंद्र, उनके बड़े भाई नीलेश शर्मा और उनका चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में क्रमशः नायब तहसीलदार, एसडीएम और डीएसपी के पद पर हुआ था, और उनका चयन पहले प्रयास में ही हो गया था।

ख्याति मिश्रा ने आगे लिखा कि सतना जिले में अपनी पदस्थापना के दौरान वह ट्रेनी डीएसपी और बाद में डीएसपी हेडक्वार्टर के रूप में कार्यरत थीं, जहां उनके पास चार थाने थे। इस दौरान भी उनके सहकर्मियों और जूनियरों से फोन पर काम संबंधी बातचीत करने पर उनके पति ने आपत्ति जताई थी और अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा, उन्होंने ख्याति के साथ काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी अशोभनीय टिप्पणी की थी। कटनी में सीएसपी के पद पर नियुक्ति के बाद, स्वाभाविक रूप से ख्याति का पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से मिलना-जुलना और बातचीत बढ़ गया।

ख्याति मिश्रा ने अपने पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा पर शारीरिक हिंसा का भी आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि उनका पति कुंठित और घृणित मानसिकता का शिकार है, जो उनके प्रति दुर्भावना रखता है। वह उन्हें नियंत्रित करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपनाता है। शारीरिक हमलों के साथ-साथ वह उनके ऊपर चारित्रिक लांछन भी लगाता है। ख्याति ने यह भी कहा कि लंबे समय से मानसिक और शारीरिक दुर्व्यवहार और अपमानजनक भाषा के कारण न केवल उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा है, बल्कि उनके काम पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव हुआ है।


ख्याति मिश्रा ने लिखा कि शैलेंद्र, जो एक प्रभारी तहसीलदार के रूप में कार्यरत हैं, अपने काम को छोड़कर सिर्फ उन्हें नियंत्रित करने और अपनी उपस्थिति से उन्हें भयभीत और उत्पीड़ित करने के उद्देश्य से प्रतिदिन अपने कार्यस्थल पटेरा, जिला दमोह से कटनी में उनके सरकारी निवास पर आते हैं। ख्याति ने पति के खिलाफ सरकारी वाहन के दुरुपयोग और बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर कार्रवाई की मांग की है।

दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि पटेरा तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी फरवरी के मध्य से अवकाश पर हैं। उन्होंने व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से अवकाश लिया है, जो 18 अप्रैल तक रहेगा। ख्याति और शैलेंद्र की शादी 2014 में हुई थी, और उनका एक 8 साल का बच्चा भी है।