कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द बनेंगे पैरेंट्स, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
कियारा आडवाणी बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मिलकर यह खुशखबरी साझा की है। एक प्यारी सी तस्वीर के साथ उन्होंने कियारा की प्रेग्नेंसी के बारे में बताया और यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की कि उनका नन्हा-मुन्ना जल्द ही इस दुनिया में कदम रखने वाला है।
कियारा आडवाणी बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मिलकर यह खुशखबरी साझा की है। एक प्यारी सी तस्वीर के साथ उन्होंने कियारा की प्रेग्नेंसी के बारे में बताया और यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की कि उनका नन्हा-मुन्ना जल्द ही इस दुनिया में कदम रखने वाला है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "हमारी लाइफ का सबसे शानदार गिफ्ट जल्द ही आनेवाला है।" इस पोस्ट में कियारा और सिद्धार्थ अपने हाथों में बेबी के वुलन मोजे पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।
हुमा कुरैशी ने दी बधाई
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की खुशखबरी पर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इंडस्ट्री के कई सितारे भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। हुमा कुरैशी से लेकर नेहा धूपिया जैसे कलाकारों ने उन्हें बधाई दी है।
एकता कपूर ने किया मजेदार कमेंट
एकता कपूर ने इस मौके पर सबसे मजेदार कॉमेंट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "अब तो रातें सच में लंबी होने वाली हैं, अब शुरू होगी स्लीपलेस नाइट्स।" हुमा कुरैशी ने लिखा, "OMG, बधाई," वहीं नेहा धूपिया ने कहा, "आप दोनों को बधाई, सबसे प्यारी खबर।" अथिया शेट्टी और मसाबा गुप्ता ने भी कपल को प्यार और बधाइयां दी हैं।