बुरहानपुर: बियर की टूटी बोतल से 36 वार कर ले ली पति की जान 

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 17 वर्षीय लड़की ने अपने प्रेमी के दोस्तों के साथ मिलकर अपने 25 वर्षीय पति की बेरहमी से हत्या कर दी।

Apr 18, 2025 - 13:28
 15
बुरहानपुर: बियर की टूटी बोतल से 36 वार कर ले ली पति की जान 
Killed husband by stabbing him 36 times with a broken beer bottle

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 17 वर्षीय लड़की ने अपने प्रेमी के दोस्तों के साथ मिलकर अपने 25 वर्षीय पति की बेरहमी से हत्या कर दी। यह दर्दनाक वारदात इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित आईटीआई कॉलेज के पास हुई। आरोपियों ने राहुल नाम के युवक पर टूटी हुई बीयर की बोतल से 36 बार हमला कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

पुलिस के मुताबिक, राहुल और उसकी पत्नी शादी के बाद शॉपिंग करने और रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। लौटते वक्त रास्ते में लड़की ने यह कहकर राहुल को बाइक रोकने को कहा कि उसकी चप्पल गिर गई है। जैसे ही राहुल ने बाइक रोकी, लड़की के प्रेमी युवराज के दो साथी वहां पहुँच गए। तीनों ने मिलकर राहुल को पकड़ लिया और उस पर टूटी हुई बीयर की बोतल से 36 बार वार किए। इस हमले में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।

बुरहानपुर के एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि घटना के बाद लड़की ने अपने प्रेमी युवराज को वीडियो कॉल कर राहुल का शव दिखाया। इसके बाद सभी आरोपी शव को पास के खेत में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस को राहुल का शव रविवार, 13 अप्रैल को मिला, जिसकी पहचान उसके परिवारवालों ने की। परिवार ने बताया कि राहुल को आखिरी बार अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर जाते देखा गया था। जब पुलिस को लड़की के अचानक गायब होने की जानकारी मिली, तो शक और गहरा गया। इस मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गईं। जांच के दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। एसपी पाटीदार ने बताया कि सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। युवराज के दो साथी वारदात के बाद पहले इटारसी और फिर उज्जैन भाग गए थे। चारों के खिलाफ हत्या, साजिश रचने और सबूत नष्ट करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।