मकर संक्रांति पर छाया पतंगों का खुमार

मकर संक्रांति आने से कुछ दिन पूर्व ही बाजार में आकर्षक पतंगों की दुकान सज जाती  है। जिसे देखकर हर किसी को पतंगों का खुमार चढ़ने लगता है। हर किसी को पतंग उड़ाने का शौक होता है, लेकिन हर कोई पतंग उड़ा सके ये जरूरी नहीं होता।

Jan 11, 2025 - 17:31
 8
मकर संक्रांति पर छाया पतंगों का खुमार
Kite fever on Makar Sankranti


मकर संक्रांति आने से कुछ दिन पूर्व ही बाजार में आकर्षक पतंगों की दुकान सज जाती  है। जिसे देखकर हर किसी को पतंगों का खुमार चढ़ने लगता है। हर किसी को पतंग उड़ाने का शौक होता है, लेकिन हर कोई पतंग उड़ा सके ये जरूरी नहीं होता। पतंग उड़ाना भी एक कला है। पतंग की खुमारी इन दिनों सिर चढ़ कर बोल रही है। बाजारों में सजी सुंदर पतंगे हर किसी को भा रही हैं। मकर संक्रांति से पहले ही आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें उड़ती नजर आ रही हैं। 

पतंग से रहें सावधान


इन दिनों सड़कों पर भी पतंगें दिखाई दे रही हैं। कभी किसी गाड़ी में पतंग की डोर फंस जाती है, तो कभी गाड़ी सवार लोग ही इन डोर के बीच उलझ के रह जाते हैं। इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। हादसों को न्यौता देता शौक कहीं किसी की जिंदगी पर भारी न पड़ जाए। पहले भी पतंग के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। बेहतर यही है कि अपने शौक को सावधानी से पूरा करें। 

शहर में पतंग उत्सव की रहती है रौनक 


शहर में रहने वाले गुजराती समुदाय के लोग मकर संक्रांति के दिन पतंग उत्सव का आयोजन करते हैं। गुजराती मंडल में छोटे से लेकर बड़े तक हर उम्र के लोग पतंग उड़ाते हैं और इस त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। यह एक परंपरा है जिसे सालों से निभाया जा रहा है। इसके साथ ही गुजरात में भी विशाल पतंग उत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश-विदेश के लोग शिरकत करते हैं और पतंग उत्सव का लुफ्त उठाते हैं। 

कार्टून कैरेक्टर वाली पतंगों की है खास डिमांड 


बच्चों का शौक सिर्फ पतंग उड़ाने से ही पूरा नहीं होता, बल्कि बच्चों को चाहिए फेवरेट कार्टून कैरेक्टर वाली पतंगे। जो दिखने में भी खूबसूरत हो। इन दिनों बाजार में डोरेमोन, छोटा भीम, सिनचैन आदि कार्टून कैरेक्टर वाली पतंगे बिक रही हैं। पेपर के बजाय पॉलीथिन की पतंग ज्यादा चलन में है। इनकी कीमत 5 रुपए से लेकर 100 रुपए तक है।