जानिए आखिर क्या हैं 'सिबलिंग डाइवोर्स', नए शब्द को लेकर लोग दिखे उत्सुक

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। इंटरनेट पर एक नया शब्द वायरल हो गया है – सिबलिंग डिवोर्स – जिसे लेकर लोग काफी उत्सुक हैं कि इसका मतलब क्या है।

Apr 14, 2025 - 15:49
Apr 14, 2025 - 15:55
 61
जानिए आखिर क्या हैं 'सिबलिंग डाइवोर्स', नए शब्द को लेकर लोग दिखे उत्सुक
Know what 'Sibling Divorce' is, people seem curious about the new word
  • सोनू कक्कड़ की पोस्ट से मचा था बवाल, कहा- वह नेहा और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म कर रही

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी बहन सोनू कक्कड़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट साजा किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि वो नेहा और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म कर रही हैं। हालांकि कुछ समय बाद सोनू ने ये पोस्ट डिलीट कर दी। इसके साथ ही इंटरनेट पर एक नया शब्द वायरल हो गया है – सिबलिंग डिवोर्स – जिसे लेकर लोग काफी उत्सुक हैं कि इसका मतलब क्या है।

क्या होता है सिबलिंग डिवोर्स-

जैसे पति-पत्नी के रिश्ते में तलाक होता है, वैसे ही जब भाई-बहन के बीच रिश्ते में दरार आ जाती है और वे एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से पूरी तरह अलग हो जाते हैं, तो इस स्थिति को 'सिबलिंग डिवोर्स' कहा जाता है। इसका मतलब है कि अब वो एक-दूसरे से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखते हैं। यह एक तरह का इमोशनल और रिलेशनल डिस्टेंस है, जो रिश्ते के टूटने को दर्शाता है।

सेलेब्स भी दे रहे प्रतिक्रिया-

शिव ठाकरे, जो 'बिग बॉस' फेम हैं, ने इस पर मज़ेदार अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा – ‘बाकी डिवोर्स तो सुने थे, लेकिन ये सिबलिंग डिवोर्स क्या होता है? मेरी मम्मी होती तो दोनों को थप्पड़ मारतीं और कहतीं – तू उस कोने में बैठ, तू उस कोने में। बात मत कर, लेकिन झगड़ा भी मत कर।'

टीना आहूजा, यानी गोविंदा की बेटी, ने कहा कि वो खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हैं कि उनका एक भाई है। उन्होंने कहा – ‘घर की बातें घर में रहनी चाहिए। भाई-बहन के रिश्ते में तो थोड़ी बहुत नोकझोंक चलती ही रहती है।’

गौतमी कपूर, जो अभिनेता राम कपूर की पत्नी हैं, ने इस मुद्दे पर बोलने से इनकार कर दिया। उनका कहना था – ‘यह उनके परिवार का निजी मामला है और सोशल मीडिया या बाहर के लोगों को इसमें कुछ कहने का हक नहीं है।’

इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सोशल मीडिया पर फैमिली इश्यूज़ शेयर करना कितना ठीक है और रिश्तों में आई दरार को क्या वाकई "डिवोर्स" जैसे शब्दों में बांधना सही है।