जानिए क्या है टीवी जगत के हाल- जानिए कौनसा शो रहा टॉप पर 

टीवी जगत में अक्सर कई शो अपने कंटेंट से धूम मचाते रहते है। ऐसे में अक्सर देखा जाता है कि कभी कोई शो टॉप पर तो कभी कोई दूसरा शो। ऐसे में दसवें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

Mar 21, 2025 - 14:44
Mar 21, 2025 - 16:51
 18
जानिए क्या है टीवी जगत के हाल- जानिए कौनसा शो रहा टॉप पर 
Know what is the situation in the TV world - know which show is on top

टीवी जगत में अक्सर कई शो अपने कंटेंट से धूम मचाते रहते है। ऐसे में अक्सर देखा जाता है कि कभी कोई शो टॉप पर तो कभी कोई दूसरा शो। ऐसे में दसवें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इस हफ्ते 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'अनुपमा', की रेंटिग में जबरदस्त बदलाव देकने को मिला है। वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फिर से दर्शकों के दिल पर फिर से कब्जा करने में सफल रहा है।

इस हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट में रेटिंग को लेकर बड़ा फेरबदल देखने को मिला हैं और चार्ट में कई बदलाव देखने को मिले हैं। रैंकिंग में कई शोज में बड़े बदलाव हुए हैं। 

'गुम है किसी के प्यार में', 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ', 'लाफ्टर शेफ्स - एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड' और बाकी के टॉप 10 शोज भी दर्शकों को इस बार भी बिल्कुल पसंद नहीं आए। 

कौनसे है टीवी के टॉप शोज-

अनुपमा-

रूपाली गांगुली अभिनीत शो 'अनुपमा' 2.4 की रेटिंग के साथ टीआरपी चार्ट में पहले स्थान पर है। मेकर्स अपने आगामी एपिसोड्स में हाई वोल्टेज ड्रामा जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा लगता है कि प्रेम और राही की शादी का ड्रामा शो को जबरदस्त फायदा पहुंचा रहा है।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' -

दिलीप जोशी द्वारा अभिनीत शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस हफ्ते दूसरे स्थान पर है और इसे 2.3 रेटिंग मिली है। लगता है कि टप्पू और सोनू की शादी की कहानी ने दर्शकों को आकर्षित किया और इसे शानदार रेटिंग्स दिलाईं। सस्पेंस और ड्रामा ने दर्शकों को कहानी से जुड़े रखने में सफलता प्राप्त की, और नेटिजेंस जानना चाहते थे कि क्या टप्पू और सोनू शादी करेंगे।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है'-

रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने इस हफ्ते तीसरा स्थान हासिल किया है और इसे 2.2 की टीआरपी रेटिंग मिली है। ऐसा लगता है कि अरमान और अभिरा के इमोशनल सीन्स दर्शकों को खूब पसंद आए। अभिरा के बांझपन वाले सीन ने सभी को प्रभावित किया है और नेटिजेंस कावेरी और विद्या की आलोचना कर रहे हैं।

'उड़ने की आशा'-

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर 'उड़ने की आशा' टीआरपी चार्ट पर राज करती थी, लेकिन अब चौथे स्थान पर है। यह शो समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस शो ने इस हफ्ते 2.2 की टीआरपी रेटिंग दर्ज की और सयाली और सचिन के किरदार दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बंधे हुए हैं।

'झनक'-

कृषाल आहूजा और हिबा नवाब द्वारा अभिनीत शो 'झनक' ने इस सूची में पांचवां स्थान हासिल किया है। हाल के एपिसोड्स बहुत ही दिलचस्प रहे हैं और दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि झनक किस तरह रिएक्ट करती है। इस शो को 1.8 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।

'एडवोकेट अंजलि अवस्थी'-

श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा अभिनीत शो 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' ने छठा स्थान प्राप्त किया है। यह शो शुरू से ही टीआरपी चार्ट में टॉप पांच शो में शामिल था, लेकिन अब अपनी उबाऊ कहानी के कारण यह अपनी स्थिति खो चुका है। इस शो को 1.7 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं।

'मंगल लक्ष्मी', 'शिव शक्ति तप त्याग तांडव'-

इन शो के अलावा, 'मंगल लक्ष्मी', 'शिव शक्ति तप त्याग तांडव' टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार टॉप 10 में हैं। 'लाफ्टर शेफ्स एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड' को 1.3 रेटिंग मिली है और 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को 0.5 रेटिंग मिली है।