कुंभ वाली मोनालिसा की किस्मत चमकी, बॉलीवुड की फिल्म में हिरोईन बनी

दुनियाभर में इन दिनों भारत में आयोजित महाकुंभ 2025 सुर्खियों में हैं। महाकुंभ से कई वीडियो और रिल्स भी जमकर वायरल हो रहे हैं। बीते दिनों एक लड़की अपनी आंखों की वजह से काफी चर्चा में रही।

Jan 30, 2025 - 15:52
 23
कुंभ वाली मोनालिसा की किस्मत चमकी, बॉलीवुड की फिल्म में हिरोईन बनी
Kumbh Wali Monalisa's luck shines, she becomes heroine in Bollywood movie

दुनियाभर में इन दिनों भारत में आयोजित महाकुंभ 2025 सुर्खियों में हैं। महाकुंभ से कई वीडियो और रिल्स भी जमकर वायरल हो रहे हैं। बीते दिनों एक लड़की अपनी आंखों की वजह से काफी चर्चा में रही।  इस लड़की का नाम मोनालिसा है। ब्राउन आंखों वाली मोनालिसा की अब किस्मत बदल चुकी है, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है  क्योंकि वह अब एक एक्ट्रेस बनने वाली हैं। मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं। उनकी फिल्म का नाम डायरी ऑफ मणिपुर है। इस फिल्म के लिए मोनालिसा का अच्छी-खासी फीस भी मिली है। 

फिल्म के लिए मिल रहे 21 लाख-

मोनालिसा को फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए 21 लाख रुपये की फीस प्राप्त हुई है, जिसमें से एक लाख रुपये उन्हें साइनिंग अमाउंट के रूप में दिए गए हैं। आपको बता दें कि मोनालिसा अब अपने घर यानी मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट चुकी हैं। पूरे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में ही रूक कर रुद्राक्ष माला बेचने वाली थीं लेकिन 15 दिनों के अंदर ही उन्हें महाकुंभ छोड़ना पड़ा। ऐसे इसलिए क्योंकि वायरल होने के कारण न तो वह माला बेचने का अपना काम ठीक से कर पा रही थी और न ही चैन की सांस ले पा रही थी।  पूरे समय उनके आगे पीछे कैमरे घूमने लग गए थे। 

मोनालिसा के गांव पहुंचे डायरेक्टर-

आज डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा के गांव पहुंचे और अपनी फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए उनका साइन लिया। इस फिल्म में मोनालिसा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। बता दें कि कुंभ में अचानक इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मोनालिसा की सुंदरता और आकर्षक व्यक्तित्व ने मेले में आने वाले लोगों का ध्यान खींचा।  तभी सनोज मिश्रा ने सोच लिया कि मोनालिसा को वह अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे। डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर की तैयारी में जुटे हैं।