मजदूर को आ गया 314 करोड़ का आयकर टैक्स, नोटिस देख पत्नी की हालत बिगड़ी
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मजदूरी करने वाले व्यक्ति को आयकर विभाग की ओर से 314 करोड़ रुपये का नोटिस थमा दिया गया।

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मजदूरी करने वाले व्यक्ति को आयकर विभाग की ओर से 314 करोड़ रुपये का नोटिस थमा दिया गया। इस नोटिस की जानकारी मिलने के बाद मजदूर की पत्नी की हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उसे नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
परिवार में मची अफरा-तफरी
मुलताई में मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करने वाले चंद्रशेखर कोहाड़ को जब इनकम टैक्स विभाग से 314 करोड़ रुपये का नोटिस मिला, तो पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। नोटिस में चंद्रशेखर का नाम स्पष्ट रूप से दर्ज था, जबकि वह केवल एक दिहाड़ी मजदूर हैं और मुश्किल से महीने में 15 हजार रुपये कमा पाते हैं। इतनी बड़ी रकम का नोटिस देखकर परिवार गहरे तनाव में आ गया। सदमे के चलते उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अब नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बैंक मैनेजर पर लगाए गंभीर आरोप
चंद्रशेखर ने बताया कि करीब चार साल पहले वे नागपुर में पेटी ठेकेदारी और दूध बेचने का काम करते थे। उस समय वे प्रतिदिन लगभग 200 से 300 रुपये बचाया करते थे और इसी बचत को जमा करने के लिए उन्होंने श्रीनाथ मंगलम नामक एक बैंक में खाता खुलवाया था। वे रोजाना एक बैंक एजेंट के माध्यम से पैसे जमा करते थे। चंद्रशेखर का आरोप है कि इस दौरान बैंक मैनेजर ने उनके साथ धोखाधड़ी की। उनका कहना है कि उनके खाते से मोबाइल नंबर लिंक नहीं था, जिससे उन्हें किसी भी लेनदेन की जानकारी नहीं मिलती थी। पासबुक भी एजेंट के पास ही रहता था और वह केवल डायरी में साइन करवा कर पैसे लेता था।
अन्य लोग भी बने ठगी का शिकार
चंद्रशेखर अकेले इस जालसाजी का शिकार नहीं हुए हैं। उनके साथ-साथ नागपुर के करीब 20 अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी हुई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मजदूर के नाम पर 314 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस कैसे आया। मामले की जांच फिलहाल जारी है।