यूट्यूब से सीखा सुसाइड करने का तरीका, भोपाल के युवक ने सुसाइट नोट में लिखा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने यू ट्यूब सुसाइड करने के तरीके देखकर नाइट्रोजन सिलेंडर की मदद से सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार उसके चेहरे पर एक पॉलीथिन बंधी हुई थी। साथ ही मुंह में नाइट्रोजन गैस के सिलेंडर से जुड़ा एक पाइप लगा था।

May 30, 2024 - 15:41
 12
यूट्यूब से सीखा सुसाइड करने का तरीका, भोपाल के युवक ने सुसाइट नोट में लिखा
Learned the method of committing suicide from YouTube, Bhopal youth wrote in suicide note

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने यू ट्यूब सुसाइड करने के तरीके देखकर नाइट्रोजन सिलेंडर की मदद से सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार उसके चेहरे पर एक पॉलीथिन बंधी हुई थी। साथ ही मुंह में नाइट्रोजन गैस के सिलेंडर से जुड़ा एक पाइप लगा था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक ने सुसाइड के लिए पहले पॉलीथिन अपने मुंह पर बांधी होगी। इसके बाद सिलेंडर की ट्यूब मुंह में दबा ली और फिर गैस चालू कर दी। पूरा मामला भोपाल के जाटखेड़ी इलाके के निरूपम रॉयल कैंपस का है। मंगलवार रात को मृतक के दोस्त की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा की मृतक का शव फर्श पर पड़ा था। बतााया जा रहा है कि वो दो दिन से कमरे से बाहर नहीं निकला था। 

मौके से मिला चार पन्नो का सुसाइड नोट-

पुलिस ने मौके से 4 पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया जो अंग्रेजी में लिखा हुआ था। जिसमें उसने लिखा था कि वह अपने जीवन में बहुत कुछ करना चाहता था, लेकिन कुछ भी नहीं कर पाया। हर तरफ से नाकामी हाथ लगी है। इससे वो अपनी जिंदगी से थक चुका है। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि सुसाइड का ये तरीका उसने यू-टयूब से सीखा है।  मौत का सबसे आसान तरीका यही दिखाई दिया।  उसने यह भी लिखा कि उसने जो कुछ भी करना चाहा कभी नहीं कर सका।

2 दिन तक नहीं दिखा तो दोस्त ने दी सूचना

सिद्धार्थ के साथ केदार कदम नाम का युवक भी पहले ट्रांसपोर्ट का काम करता था।  केदार भी इसी कैंपस में रहता है। दो दिन तक केदार को सिद्धार्थ नहीं दिखा ना ही फोन पर बात हुई तो मंगलवार शाम वह उससे मिलने पहुंचा। कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। किसी अनहोनी की आशंका के चलते उसने पुलिस को सूचना दी। मरने वाले युवक का नाम सिद्धार्थ खुराना है। जो मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला है। वह किराये के मकान में गर्लफ्रेंड के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इसकी गर्लफ्रेंड अपने घर चली गई थी, तब से ये युवक अकेला था। एएसआई निर्मल विश्वकर्मा ने बताया कि सिद्धार्थ आईटी प्रोफेशनल था। नवंबर तक वह आईटी कंपनी जावा में काम करता था। इसके बाद से वर्क फ्रॉम होम पर था।  पुलिस सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड का पता लगाने की कोशिश में भी जुटी है। पुलिस ने सुसाइड नोट जांच के लिए हैंड राइटिंग एक्सपर्ट के पास भेज दिया है।  उसके दोस्त का कहना है कि कुछ महीने से वह डिप्रेशन में था। कमरे से मनोचिकित्सक का प्रिस्क्रिप्शन के साथ-साथ कुछ दवाइयां भी मिली हैं।