Jabalpur News : रेन बसेरा में शराब मीट पार्टी,ठेका एजेंसी को नोटिस जारी

जबलपुर के इंदिरा मार्केट में स्थित गोकुलदास धर्मशाला में संचालित रेन बसेरा में खुलेआम शराब मीट पार्टी का मामला सामने आया है। कलेक्टर के निर्देश पर जब अचानक एक जांच दल गोकुलदास धर्मशाला ट्रेन बसेरा का औचक निरीक्षण करने पहुंचा तो अधिकारी ग्रुप बनाकर पार्टी की तैयारी कर रहे थे।और कुछ लोग शराब के नशे में भी चूर थे। 

Nov 29, 2024 - 12:24
Nov 29, 2024 - 12:25
 10
Jabalpur News : रेन बसेरा में शराब मीट पार्टी,ठेका एजेंसी को नोटिस जारी
Liquor meet party at Rain Basera in Jabalpur

कलेक्टर (Collector) के निर्देश पर जब अचानक एक जांच दल गोकुलदास धर्मशाला (Gokuldas Dharamshala) रेन बसेरा का औचक निरीक्षण (Surprise inspection) करने पहुंचा तो जांच दल भी हक्का-बक्का रह गया। दरअसल रेन बसेरा के मुख्य दरवाजे पर ही मटन पकाया जा रहा था। और बाकायदा गार्ड और अधिकारी ग्रुप बनाकर पार्टी की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान जांच दल ने पाया कि कुछ लोग शराब (Liquor) के नशे में भी चूर थे।

जांच दल के सामने ही रेन बसेरा के कुछ कर्मचारी सरेआम सीना जोरी करते हुए नजर आए और उन्होंने अधिकारियों को ही गलत ठहरना शुरू कर दिया।

ठेका एजेंसी को कारण बताओं नोटिस

रेन बसेरा परिसर में मटन पार्टी को लेकर नाराज जांच दल ने विधिवत कार्यवाही उच्च अधिकारियों के माध्यम से शुरू करवा दी है। अपर आयुक्त (Additional Commissioner) अंकिता जैन द्वारा गोकुल दास धर्मशाला रेन बसेरा का संचालन करने वाली ठेका एजेंसी को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। वहीं विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।

मामले की जांच को लेकर अपर आयुक्त अंकिता जैन ने बताया कि ठेका संचालक द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए सरकारी रेन बसेरा में अनुचित गतिविधियों को अंजाम दिया गया है। जिसकी विधिवत जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर ठेका संचालक की सेवा समाप्ति जैसे ठोस कदम उठाए जा सकते हैं। 

जरूरतमंदो को जगह नहीं 

शहर की प्रतिष्ठित सेठ गोकुलदास धर्मशाला वर्षों से रेन बसेरा में तब्दील है। स्टेशन के बेहद नजदीक होने के कारण जरूरतमंद राहगीरों और बेसहाराओं की पहली पसंद बना यह रेन बसेरा लंबे समय से विवादों से घिरा रहा है। सूत्र बताते हैं कि यहां संचालक द्वारा जमकर मनमानी की जाती है। जहां चिन्हित लोगों को ही रात गुजारने की सुविधा मिलती है वही जरूरतमंद को संचालक की ऊल जलूल शर्तों को मानने के बाद ही यहां आसरा मिलता है। 

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।