लिविंगस्टोन ने स्टार्क के एक ओवर में जड़े 28 रन
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के ओवर में 28 रन बना डाले। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच में लिविंगस्टोन ने स्टार्क के ओवर में चार छक्के और एक चौका जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर की धुआंधार बल्लेबाजी
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के ओवर में 28 रन बना डाले। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच में लिविंगस्टोन ने स्टार्क के ओवर में चार छक्के और एक चौका जड़ा। जिसमें तीन लगातार छक्के भी शामिल हैं। यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का वनडे क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर है। इससे पहले साइमन डेविस, क्रेग मैक्डरमॉट, जेवियर डोहर्टी, एडम जांपा और कैमरन ग्रीन एक ओवर में 26-26 रन दे चुके हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन की 27 गेंद में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 39 ओवर में पांच विकेट के नुकासन पर 312 रन बना डाले। इस मैच को बारिश के चलते 39-39 ओवर का कर दिया गया था। 62 गेंद में बेन डकेट ने छह चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए, कप्तान हैरी ब्रूक ने 58 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 87 रन, जेमी स्मिथ ने 28 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने 22 रन की पारी खेली। एडम जैम्पा ने 66 रन पर दो विकेट लिए। स्टार्क ने आठ ओवर में 70 रन दिए और काफी महंगे साबित हुए। इसके अलावा मिचेल मार्श, मैक्सवेल और हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला।
126 रन पर ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट-
जब ऑस्ट्रेलिया की बारी आई तो कंगारू 24.4 ओवर में 126 रन पर सिमट गए। इंग्लैंड ने 186 रन से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल रहे सात बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। इनमें से दो का तो खाता भी नहीं खुला। इनमें स्टीव स्मिथ (5), जोश इंग्लिस (8), मार्नस लाबुशेन (4), ग्लेन मैक्सवेल (2), स्टार्क (3*) शामिल हैं। एडम जैम्पा और हेजलवुड तो खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान मार्श ने 28 रन और ट्रेविस हेड ने 34 रन की पारी खेली। इन दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और 52 गेंद में 68 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि, हेड के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। एलेक्स कैरी 13 रन और शॉन एबॉट 10 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पोट्स ने चार, ब्राइडन कार्स ने तीन और जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए। आदिल रशीद को एक विकेट मिला। पांच मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम 0-2 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की है। फिलहाल सीरीज 2-2 से बराबर है। अब आखिरी और निर्णायक मुकाबला 29 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।