लोकसभा चुनाव: एनडीए और विपक्षी गठबंधन में जोरदार टक्कर 

लोकसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है। हालांकि विपक्षी गठबंधन भी टक्कर दे रहा है। कई राज्य हैं जहां कड़ा मुकाबला है। कई हॉट सीटों पर चौंकाने वाले रुझाने सामने आए हैं। दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि केंद्र में किसकी सरकार बन रही है। 

Jun 4, 2024 - 14:35
 8
लोकसभा चुनाव: एनडीए और विपक्षी गठबंधन में जोरदार टक्कर 
Lok Sabha elections: Fierce competition between NDA and opposition alliance

लोकसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है। हालांकि विपक्षी गठबंधन भी टक्कर दे रहा है। कई राज्य हैं जहां कड़ा मुकाबला है। कई हॉट सीटों पर चौंकाने वाले रुझाने सामने आए हैं। दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि केंद्र में किसकी सरकार बन रही है। 

जानिए अलग-अलग शहरों के आंकड़े-

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों के अनुसार मुझे लगता है कि ये हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं। मैं हरियाणा की जनता को धन्यवाद देता हूं। मुझे लगता है कि लोग हमारी उम्मीदों से ज़्यादा हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।' चुनाव आयोग के नवीनतम रुझानों के अनुसार दीपेंद्र सिंह हुड्डा 1,17,616 वोटों से आगे चल रहे हैं।

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी बेटी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पर पहुंचीं

तेलंगाना में भाजपा ने अपने प्रदर्शन को काफी बेहतर किया है। पार्टी राज्य की आठ लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है। वहीं आठ सीटों पर कांग्रेस आगे है। हैदराबाद सीट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी आगे चल रहे हैं। 

हैदराबाद लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी 44 हजार से ज्यादा वोटों से भाजपा की माधवी लता से आगे चल रहे हैं।

आंध्र प्रदेश के अमरावती में शुरुआती रुझानों में पार्टी उम्मीदवारों की भारी बढ़त के बाद टीडीपी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, 'यह मेरी जन्मभूमि है और मैं यहां लोगों की सेवा में तत्पर रहूंगी। मोदी जी का जो सबका साथ, सबका विकास का सपना है, मैं उसमें अपना योगदान दूंगी।' मंडी सीट पर कंगना आगे चल रही हैं।