रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने दबोचा
मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इसके बावजूद रिश्वत लेने के मामलों में कमी नहीं है। आए दिन अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में आते हैं।
द त्रिकाल डेस्क, छिंदवाड़ा।
मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इसके बावजूद रिश्वत लेने के मामलों में कमी नहीं है। आए दिन अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में आते हैं। हाल ही में एक ताजा मामला सामने आया है। यह मामला छिंदवाड़ा जिले का है, जहां मालनवाड़ा हल्का पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
छिंदवाड़ा जिले के कलेक्ट्रेट स्थित पटवारी भवन में पटवारी राधेश्याम चौरिया को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जाता है कि छिंदवाड़ा ब्लॉक के मालनवाड़ा हल्का पटवारी था सीमांकन, नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी भवन में 35 हजार की पहली किश्त लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पटवारी ने किसान आनंद यादव, जो चंदन गांव के निवासी हैं, से रिश्वत की मांग की थी। इस कार्रवाई का नेतृत्व लोकायुक्त के डीएसपी दिलीप झारवड़े कर रहे थे।