भ्रष्टाचार के खिलाफ तन्हा जंग, जबलपुर के सिविक सेंटर में 6 नवंबर से लगातार अनशन

कहा जाता है कि भ्रष्टाचार रूपी राक्षस से लड़ना आसान नही होता। लेकिन जबलपुर के एक जुनूनी आम व्यक्ति अनिल राठौर ने इसके खिलाफ अकेले मोर्चा खोल दिया है।

Nov 18, 2024 - 17:07
 7
भ्रष्टाचार के खिलाफ तन्हा जंग, जबलपुर के सिविक सेंटर में 6 नवंबर से लगातार अनशन
Lonely fight against corruption, continuous hunger strike at Jabalpur Civic Center since 6 November

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर

कहा जाता है कि भ्रष्टाचार रूपी राक्षस से लड़ना आसान नही होता। लेकिन जबलपुर के एक जुनूनी आम व्यक्ति अनिल राठौर ने इसके खिलाफ अकेले मोर्चा खोल दिया है। खादी ग्रामोद्योग रोजगार योजना में भ्रष्टाचार के विरोध में अनिल राठौर विगत 6 नवम्बर से सिविक सेंटर गार्डन में आमरण अनशन बैठा है। इस अकेले युवक की जिला प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है। 

6 नवम्बर से अनशन पर बैठे अनिल को प्रशासन ने आज तक कोई खैर-खबर नहीं ली, जबकि राठौर के मुताबिक उन्होंने कलेक्टर-एसपी सबके नाम रजिस्टर्ड डाक से अनशन की सूचना भेज रखी है। कलेक्टर की आवक शाखा में जा कर अपने हाथों से भी अपनी मांगों का पत्र जमा किया है। इसके अलावा ओमती थाने को भी इसकी सूचना दे रखी है जिसकी पावती भी उनके पास है। 

अनशान पर बैठक अनिल राठौर के मुताबिक उनकी शिकायत मध्यप्रदेश खादी बोर्ड की ग्रामोद्योग रोजगार योजना में भ्रष्टाचार है। उनके साथ इस मामले में चीटिंगबाजी की गई है। सारी औपचारिकताएं पूरी कराने के बाद भी योजना का लाभ उन्हें नहीं दिया गया इसके चलते उनके दस्तावेज फंस गए हैं और आगे कोई काम ही नहीं कर पा रहे। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा वाले इस गार्डन में चल रहे उनके अनशन की जानकारी किसी भी राजनीतिक दल ने भी उनसे नहीं ली है जबकि वे जनप्रतिनिधियों के पास भी होकर आ चुके हैं।

अब हालत यह है कि यहां दिन भर भूखे प्यासे और रात भर सर्दियों में मच्छरों के काटने से उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। इसलिए किसी भी 19-20 परिस्थिति का जिम्मेदार शासन एवं प्रशासन होगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि सिस्टम के तहत वे प्रत्येक स्तर पर अपनी मांग तर्क सहित प्रस्तुत कर चुके हैं। प्रधानमंत्री सचिवालय की पोर्टल और सीएम हैल्पलाइन तक में उनका मामला दर्ज है। फिलहाल दैनिक रुटीन के सभी कामकाज छोड़कर मेरा अनशन आज भी जारी है। अनिल राठौर हेमराज भवन लाट शॉप तिराहा नरघैया निवासी स्व. लक्ष्मीनारायण राठौर के पुत्र हैं।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।