नोटों की गड्डियों पर लेटकर होमगार्ड जवान गा रहा था - मैं बारिश कर दूं पैसों की...

मैं बारिश कर दूं पैसों की, जो तू हो जाए मेरी...इस गाने को गाते हुए एक होमगार्ड जवान रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालता है...जब यह वीडियो एसपी साहब के पास पहुंचता है तो वे चकरा जाते हैं और अधिनस्थों को कहते हैं कि जरा पता लगाओ, इन होमगार्ड के पास इतना पैसा आया कहां से...

Apr 1, 2024 - 15:17
Apr 1, 2024 - 16:22
 8
नोटों की गड्डियों पर लेटकर होमगार्ड जवान गा रहा था - मैं बारिश कर दूं पैसों की...
Lying on bundles of currency notes, the Home Guard jawan was singing - mei baarish kardu paise ki...

एसपी ने कहा...पता करो, इतना पैसा कहां से आया

मैं बारिश कर दूं पैसों की, जो तू हो जाए मेरी...इस गाने को गाते हुए एक होमगार्ड जवान रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालता है...जब यह वीडियो एसपी साहब के पास पहुंचता है तो वे चकरा जाते हैं और अधिनस्थों को कहते हैं कि जरा पता लगाओ, इन होमगार्ड के पास इतना पैसा आया कहां से...
मामला उज्जैन का है। यहां का एक होमगार्ड जवान रवि शर्मा उक्त वीडियो को बनाता है और सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। मजे की बात यह है कि यह वीडियो शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय तो बना ही, वहीं जब वीडियो वायरल होते-होते पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा तक पहुंचा तो उन्होंने इस बात पर जांच बैठा दी कि पता किया जाए कि रवि के पास इतना पैसा कहां से आया..? इसकी जांच एडिशनल एसपी को सौंपते हुए आदेशित किया कि अगर वह इसकी सही जानकारी नहीं देता है तो सारी राशि जब्त कर ली जाए... इधर होमगार्ड सफाई देते हुए कहता है कि जब मुझे जरूरत थी, तब मेरी किसी ने मदद नहीं की... मैं इस वीडियो के माध्यम से बताना चाहता था कि समय सभी का एक जैसा नहीं रहता... रवि ने कहा कि कुछ समय पहले मैंने एक मकान बेचा था, यह रुपया उसी का है... इसके सबूत उसने जिला होमगार्ड कमांडेंट संतोष जाट के समक्ष प्रस्तुत भी कर दिए... बैंक की डिटेल भी उन्हें सौंप दी है...