एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का आज इंतजार खत्म हो गया।  मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

Apr 24, 2024 - 16:31
 42
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित
MP Board 10th and 12th exam results declared

अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं और जयंत यादव ने 12वीं में किया टॉप

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का आज इंतजार खत्म हो गया।  मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी किया। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट को जारी किया। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में कुल 58.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट -  mpresults.nic.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 


डायरेक्ट लिंक- https://mpresults.nic.in/

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट ऐसे चेक करें

 सबसे पहले छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  
इसके बाद एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। 
इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
ऐसा करने के साथ ही बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
इसके बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक करें। 
आखिरी में अब छात्र अपने रिजल्ट का एक प्रिंट निकाल ले लें।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।