एमपी हाईकोर्ट ने विवादित पुस्तक प्रेगनेंसी बाईबिल पर करीना कपूर खान को दिया नोटिस

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान द्वारा प्रकाशित करीना कपूर खान प्रेगनेंसी बाईबिल को विवादित बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। मामले पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद जस्टिस जीएस आहलूवालिया की एकलपीठ ने करीना कपूर खान, अदिति शाह भीमजियानी, अमेजान इंडिया, जगरनाट बुक्स व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले पर अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी।

May 11, 2024 - 15:17
 14
एमपी हाईकोर्ट ने विवादित पुस्तक प्रेगनेंसी बाईबिल पर करीना कपूर खान को दिया नोटिस
एमपी हाईकोर्ट ने विवादित पुस्तक प्रेगनेंसी बाईबिल पर करीना कपूर खान को दिया नोटिस

अमेज़ॉन और अन्य से भी जवाब तलब, आगामी एक जुलाई को होगी अगली सुनवाई

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर को नोटिस जारी कर जवाब तलब है।  नोटिस करीना कपूर द्वारा प्रेगनेंसी के दौरान लिखी किताब के विवादित शीर्षक को लेकर दायर की गई याचिका के संबंध में दिया गया है। हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर के अलावा बुक के पब्लिशर व प्रिंटर अमेजन एवं जगरनाट को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 
हाईकोर्ट में यह याचिका एडवोकेट क्रिस्टोफर एंथोनी के द्वारा दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि करीना कपूर ने अपनी प्रेगनेंसी के अनुभव पर एक किताब लिखी थी जिसका शीर्षक करीना कपूर खान प्रेगनेंसी बाइबल रखा गया था। एडवोकेट क्रिस्टोफर एंथनी ने यह भी कहा कि प्रेगनेंसी के दौरान इस तरह से बाइबल के नाम का उपयोग करना भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। हाईकोर्ट के एडवोकेट क्रिस्टोफर एंथनी ने बताया कि किताब का शीर्षक ईसाई धर्म के मानने वाले अनुयाईयों के पवित्र धार्मिक ग्रंथ बाइबिल से लिया गया है। इस वजह से ईसाई समाज के लोगों द्वारा पहले भी ज्ञापन व विरोध प्रदर्शन किया गया था। बाईबिल ईसाई धर्म का धार्मिक ग्रंथ है, एवं प्रभु की शिक्षा व दृष्टांतों का वर्णन इस पवित्र पुस्तक में पाया जाता है। याचिका के दौरान मांग की गई कि करीना कपूर खान व अन्य के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। एडवोकेट क्रिस्टोफर एंथोनी की द्वारा दायर की गई याचिका पर हाईकोर्ट जस्टिस जीएस अहलूवालिया की एकलपीठ ने सुनवाई की और फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।