डॉक्टरों की स्ट्राइक पर एमपी हाईकोर्ट सख्त, हड़ताल खत्म करने दिया आदेश

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल पर एमपी हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने हड़ताल खत्म करने और 20 अगस्त को शिकायतें सुने जाने की फरमान जारी किया है। 

Aug 17, 2024 - 16:00
 17
डॉक्टरों की स्ट्राइक पर एमपी हाईकोर्ट सख्त, हड़ताल खत्म करने दिया आदेश
MP High Court takes strict action on doctors' strike, gives order to end the strike

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल पर एमपी हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने हड़ताल खत्म करने और 20 अगस्त को शिकायतें सुने जाने की फरमान जारी किया है। 

कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के बाद मध्य प्रदेश में जारी डॉक्टरों की हड़ताल को शनिवार को हाईकोर्ट ने बंद करने को कहा है। कोर्ट ने हड़ताली संगठनों को तत्काल प्रभाव से हड़ताल खत्म करने का आदेश दिया है। बता दें पूरे देश की तरह प्रदेश में भी जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल बुलाई थी, लेकिन इस मामले में कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका लगा दी थी। जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि वो लंबे समय से डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर मांग कर रहे हैं। डॉक्टरों की सुरक्षा, वेतन-भत्ते, कार्य के घंटे, अस्पतालों में महिला डॉक्टरों के लिए सुरक्षा आदि कई मांगों पर राज्य सरकार कोई विचार नहीं कर रही है। इस पर हाईकोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों से कहा कि उनकी सभी मांगों पर 20 अगस्त को जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी। लेकिन उनको तत्काल प्रभाव से हड़ताल को स्थगित करना होगा। 

हड़ताल सही नहीं-

इससे पहले एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सर्राफ की बेंच ने कहा कि हड़ताल का यह तरीका सही नहीं है। अगर किसी की जान निकल रही होगी, तो कहिएगा दो दिन बाद दवाई देंगे? हाईकोर्ट ने डॉक्टरों को काम पर लौटने की सलाह दी है। वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश के शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ ने कहा कि हम चाहते हैं कि देश में समान कानून बने। हाइ कोर्ट को लेकर हम आश्चर्यचकित हैं। देश में आंदोलन चल रहा है, इतनी बड़ी घटना हो गई है। दूसरी ओर हाई कोर्ट कहे कि आंदोलन का अधिकार नहीं है। दरअसल, मध्य प्रदेश में दो दिन से जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। इसमें अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और प्राइवेट अस्पतालों का समर्थन भी मिल गया है। भोपाल में हमीदिया और एम्स के बाद निजी अस्पतालों ने भी ओपीडी बंद कर दी है।