एमपी की मोहन कैबिनेट का फैसला, कैश ले जाने वाली वैन में नहीं होंगे ५ करोड़ से ज्यादा, प्रदेश में स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने और बैकलॉग पदों की भर्ती पर भी लगी मुहर 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि बैकलॉग पदों पर सरकार भर्ती करेगी। साथ ही स्मार्ट पीडीएस सिस्टम अब राज्य में लागू किए जाएंगे। बैंकों की गाड़ियों में अब पांच करोड़ से ज्यादा कैश नहीं ले जा सकेंगे।

Jul 18, 2024 - 16:47
 44
एमपी की मोहन कैबिनेट का फैसला, कैश ले जाने वाली वैन में नहीं होंगे ५ करोड़ से ज्यादा, प्रदेश में स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने और बैकलॉग पदों की भर्ती पर भी लगी मुहर 

द त्रिकाल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इनमें सबसे अहम स्मार्ट पीडीएस सिस्टम है। अपात्र व्यक्तियों के राशन हासिल करने की कोशिश पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार स्मार्ट पीडीएस सिस्टम बनाएगी। कैबिनेट की मीटिंग में इस पर मुहर लग गई है। साथ ही अब बैकों की गाड़ियों में पांच करोड़ से अधिक रुपए नहीं ले जा सकेंगे।
स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू होगा
मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि वन नेशन, वन राशन कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके लिए जरूरी है कि स्मार्ट पीडीएस सिस्टम बनाएं। क्योंकि, डुप्लीकेसी भी होती है, एक व्यक्ति के कई स्थान पर कार्ड बन जाते हैं और सही व्यक्ति को उसका हक नहीं मिल पाता, इसलिए, हम स्मार्ट पीडीएस सिस्टम बनाने जा रहे हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने भी राशि दी है और राज्य सरकार की ओर से मैचिंग ग्रांट दी जाएगी। इस तरह वितरण प्रणाली में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसे रोका जाएगा।
सिक्योरिटी एजेंसी के लिए भी बने नियम
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि निजी सुरक्षा एजेंसी के लिए भी राज्य सरकार ने नियम बनाए हैं। इन एजेंसी में काम करने वाले व्यक्तियों का भी लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा। इन एजेंसी को केंद्र और राज्य सरकार के नियमों का पालन करना होगा और उसके बाद ही उन्हें अनुमति दी जाएगी। विभिन्न बैंकों की राशि का परिवहन भी इन सुरक्षा एजेंसियों के जवानों की देखरेख में होता है, इस संदर्भ में भी सरकार ने फैसला लिया है।
बैंकों की गाड़ियों में नहीं होंगे पांच करोड़ से ज्यादा कैश
इसके साथ ही कैबिनेट ने एक और अहम फैसला लिया है। इसके तहत बैंकों की गाड़ियों में पांच करोड़ से अधिक की राशि नहीं जा सकेंगे। साथ ही उन गाड़ियों में ट्रैकिंग सिस्टम होंगी। उसमें बैठने की क्षमता भी तय होगी। साथ ही सुरक्षा में लगी सिक्योरिटी एजेंसियों के लिए भी मापदंड तय किए गए हैं।
बैकलॉग पदों पर होगी भर्ती
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी बताया कि राज्य में बैकलॉग के लगभग 17,000 पद खाली थे, जिनमें से 7,000 भरे जा चुके हैं और 10,000 पद अभी खाली हैं। इसके लिए एक वर्ष की अवधि बढ़ाई गई है और आगामी समय में बैकलॉग के सभी पदों को भरा जाएगा।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।