एयर कनेक्शन से जुड़ेंगे एमपी के टूरिज्म डेस्टिनेशन, पीएमश्री वायु सेवा का शुभारंभ कल, सीएम करेंगे फ्लैग ऑफ़

मध्यप्रदेश के पर्यटन समृद्ध शहरों को जोड़ने के लिये पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा 13 जून से शुरू हो रही है। इसके तहत भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे से कनेक्ट होंगे। प्रदेश के रमणीय पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने यह पहल की है।

Jun 12, 2024 - 14:39
 18
एयर कनेक्शन से जुड़ेंगे एमपी के टूरिज्म डेस्टिनेशन, पीएमश्री वायु सेवा का शुभारंभ कल, सीएम करेंगे फ्लैग ऑफ़

द त्रिकाल डेस्क।
जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के पर्यटन समृद्ध शहरों को जोड़ने के लिये पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा 13 जून से शुरू हो रही है। इसके तहत भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे से कनेक्ट होंगे। प्रदेश के रमणीय पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने यह पहल की है। प्रदेश के 8 शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो को 6 सीटर वाले दो एयर क्राफ्ट्स के माध्यम से जोड़ने के लिए पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा का संचालन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 13 जून को भोपाल एयरपोर्ट पर पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के विमान को फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे।
किराया वंदे भारत ट्रेन के जितना
रीवा शहर को सप्ताह में सोमवार व गुरुवार को इंदौर, जबलपुर एवं भोपाल से जोड़ा जा रहा है। ग्वालियर शहर को सप्ताह में दो दिवस मंगलवार को इंदौर, भोपाल व उज्जैन व शनिवार को भोपाल से जोड़ा जा रहा है। उज्जैन शहर को सप्ताह में तीन दिवस मंगलवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, बुधवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं रविवार को इंदौर, भोपाल से जोड़ा जा रहा है। खजुराहो शहर को सप्ताह में एक दिवस शुक्रवार को भोपाल व जबलपुर से जोड़ा जा रहा है। एयर टैक्सी सेवा का किराया किफायती रहेगा। शुरुआती 30 दिन तक कुल किराया पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर रखा गया है, जो वंदे भारत ट्रेन के किराए के आसपास ही रहेगा।
पहली उड़ान भोपाल से,कनेक्ट होंगे जबलपुर, रीवा, सिंगरौली
पहली फ्लाइट भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरौली की होगी। इस सेवा की टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा के लिए फ्लाय ओला वेबसाइट डेवलप की गई है। जिसे मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रालय में लॉन्च किया। पर्यटन एवं संस्कृति के प्रमुख सचिव और टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह पर्यटन क्षेत्र के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संस्कृति और कला के प्रचार-प्रसार के लिए भी लाभदायक है।
ऐसे होगी बुकिंग
प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि वायु सेवा की बुकिंग के लिए इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर के एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर स्थापित किए गए हैं। फिलहाल, प्रदेश के 8 शहरों को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। जिसका विस्तार आने वाले समय मे कुछ और शहरों तक किया जाएगा।
13 जून का ये है शेड्यूल
-सुबह 7.45 बजे भोपाल से जबलपुर के लिए उड़ान रहेगी। 
-जबलपुर में सुबह 9.15 बजे यात्री पहुंच जाएंगे।
-सुबह 9.45 बजे से रीवा के लिए उड़ान रहेगी, जो 11.15 बजे पहुंचेंगी।
-सुबह 11.30 बजे रीवा से सिंगरौली के लिए उड़ान भरी जाएगी।
-दोपहर 12.15 बजे सिंगरौली से रीवा के लिए उड़ान रहेगी।
-दोपहर 1.15 बजे रीवा से जबलपुर के लिए उड़ान उड़ेगी, जो दोपहर 2.35 बजे तक जबलपुर आएगी।
-दोपहर 2.45 बजे जबलपुर से उड़ान उड़ेगी, जो भोपाल में शाम 4.15 बजे आएगी।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।