मध्यप्रदेश:- तेज रफ्तार ट्रैन ने बोलेरो को मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तेज़ रफ्तार ट्रेन पटरी में फंसी बोलेरो गाड़ी को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रही है।

Apr 17, 2025 - 14:44
 12
मध्यप्रदेश:- तेज रफ्तार ट्रैन ने बोलेरो को मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं
Madhya Pradesh:- High speed train hits Bolero, no casualties

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तेज़ रफ्तार ट्रेन पटरी में फंसी बोलेरो गाड़ी को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रही है। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी की जान नहीं गई। हालांकि, कार मालिक को अपनी गाड़ी गंवानी पड़ी। यह दुर्घटना रात लगभग 12 बजे हुई, जिससे यात्रा कर रहे लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह हादसा निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जहां अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। इसी वजह से मगरपुर रेलवे क्रॉसिंग से वाहनों की आवाजाही बंद थी। बावजूद इसके, बोलेरो चालक ने जोखिम उठाते हुए गाड़ी को रेलवे ट्रैक पार कराने की कोशिश की। पटरियों के बीच सड़क न होने के कारण गाड़ी वहीं फंस गई। फंसने के बाद उसमें बैठे लोग समय रहते बाहर निकलकर दूर चले गए।

करीब आधी रात को जब बुंदेलखंड एक्सप्रेस इलाहाबाद की ओर जा रही थी, तो मगरपुर के पास फंसी बोलेरो से टकरा गई। इतनी तेज़ टक्कर से गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन किसी की जान नहीं गई और ट्रेन को भी नुकसान नहीं हुआ। अब पुलिस गाड़ी के मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है। समय रहते लोग गाड़ी से बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया, वरना यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी।