मध्यप्रदेश: बर्बरता से महिला ने की अपने पति की पिटाई
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने पति की बर्बरता से पिटाई करती नजर आ रही है।

- माफी मांगने पर भी नहीं रुके हाथ,
- हिडन कैमरा से सामने आई सच्चाई
मध्य प्रदेश के सतना जिले का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने पति की बर्बरता से पिटाई करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पति हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रहा है, जबकि पत्नी बेरहमी से उसे मार रही है। पास में एक अन्य महिला भी मौजूद है जो इस मारपीट को रोकने की कोशिश करती दिख रही है।
इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम लोकेश मांझी बताया जा रहा है, जिन्होंने इस घटना के बाद पन्ना पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जाकर न्याय की मांग की थी। लोकेश ने पुलिस को हिडन कैमरे से रिकॉर्ड किया गया वीडियो भी सौंपा है। वर्तमान में पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
‘My wife beats me sir, save me from my wife sir.’
Panna, Madhya Pradesh : Lokesh has submitted an application to the SP Panna, narrating the cruelty he is facing from his wife and requested for help. CCTV footage confirm his claims.
It’s not that every marriage is this scary… pic.twitter.com/HSzDOxlAfH — Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) April 2, 2025
लोकेश, जो कि 30 वर्षीय रेलवे लोको पायलट है, मूल रूप से पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील का निवासी है और वर्तमान में सतना में रहता है। उसने बताया कि उसकी शादी जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। लोकेश ने आरोप लगाया कि हर्षिता और उसके परिवार के लोग उससे पैसे और कीमती आभूषणों की मांग करते हैं।
लोकेश ने यह भी कहा कि उसकी पत्नी ने उसे उसके परिवार और दोस्तों से दूर कर दिया है और घर में किसी को आने की अनुमति नहीं देती। उसने दावा किया कि उसने जानबूझकर एक साधारण परिवार की लड़की से शादी की थी और शादी में कोई दहेज भी नहीं लिया था, लेकिन शादी के बाद उसे मानसिक और शारीरिक पीड़ा सहनी पड़ी।
पुलिस ने बताया कि घटना सतना में हुई है, इसलिए यहां मामला दर्ज किया गया है और संबंधित थाना प्रभारी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। पन्ना के एसपी साई कृष्ण एस थोटा ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।