जबलपुर में 'महाबली की महाथाली'
संकट मोचन वीर हनुमान की जयंती पर यूं तो देश भर में अनेक आयोजन और अनुष्ठान किए जा रहे हैं लेकिन जबलपुर के भक्तों ने महाबली को प्रसन्न करने के लिए अनूठा प्रयास किया है।

कश्मीर से कन्याकुमारी तक के व्यंजन किए गए अर्पित
जबलपुर- संकट मोचन वीर हनुमान की जयंती पर यूं तो देश भर में अनेक आयोजन और अनुष्ठान किए जा रहे हैं लेकिन जबलपुर के भक्तों ने महाबली को प्रसन्न करने के लिए अनूठा प्रयास किया है। जबलपुर के गढ़ा इलाके में स्थित प्राचीन पचमठा हनुमान मंदिर समिति ने महाबली के लिए महाकाली सजाई है। इस महाथाली में देश के अलग-अलग इलाकों और प्रान्तों में प्रचलित व्यंजनों का समावेश किया गया है। पिछले दो महीनों से तैयारी करते हुए मंदिर समिति के सदस्यों ने इस महाथाली का निर्माण किया है।
कश्मीर के ड्राई फ्रूट तो तो केरल का हलवा है आकर्षण -
गढ़ा के पचमठा हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती को लेकर सजाई गई महाथाली को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले दो माह की मेहनत से उन्होंने इस महाथाली का निर्माण मंदिर परिसर में ही किया जिसमें स्थानीय लोगों और मंदिर समिति के सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। हनुमान मंदिर समिति के पदाधिकारी प्रकाश पटेल के अनुसार महाबली हनुमान को मानने वाले देश के कोने-कोने में हहैं और उनके द्वारा प्रदान किए गए व्यंजनों से ही महाथाली सजाई गई है। उन्होंने बताया कि किसी भक्त ने कश्मीर से ड्राई फ्रूट भेजे तो केरल से महाबली के लिए हलवा आया है, इसके अलावा गुजरात के प्रसिद्ध ढोकले किसी भक्त के द्वारा प्रदान किए गए हैं तो बिहार के रहने वाले भक्तों ने वहां की मशहूर लिट्टी चोखा महाथाली के लिए भेजा है।
पूर्व में बनाया गया था 1000 किलो का महा लड्डू -
पचमठा हनुमान मंदिर समिति के द्वारा हर साल अनूठे प्रयास कर हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। पूर्व के सालों में मंदिर समिति के द्वारा 1000 किलो के महा लड्डू का भोग बजरंगबली को अर्पित किया गया था। इस बार मंदिर समिति ने विशाल महाथाली सजाने की योजना बनाई और इसे अमल में लाते हुए पिछले दो महीनों की तैयारी के बाद हनुमान जयंती पर महाबली को महाथाली अर्पित की जा रही है जिसमें देश भर के प्रमुख और प्रसिद्ध व्यंजनों को शामिल किया गया है।