जबलपुर में महाकौशल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 28 से
सिनेमा में भारतीयता और राष्ट्रीय प्रेम का दर्शन और स्थानीय प्रतिभाओं को रुपहले पर्दे तक पहुंचाने के उद्देश्य से महाकौशल फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा जबलपुर में महाकोशल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। सिनेमा में भारतीयता और राष्ट्रीय प्रेम का दर्शन और स्थानीय प्रतिभाओं को रुपहले पर्दे तक पहुंचाने के उद्देश्य से महाकौशल फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा जबलपुर में महाकोशल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 28 और 29 दिसम्बर को घंटाघर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा। जिसमें सिने हस्तियां, कला साहित्य व सामाजिक जीवन के अनेक गणमान्यजनों का आगमन होगा।
मीडिया से बातचीत के दौरान महाकोशल फिल्म फेस्टिवल के संयोजक डॉ. पवन स्थापक ने बताया कि महाकौशल शार्ट फिल्म फेस्टिवल का तृतीय कार्यक्रम जबलपुर में 28 एवं 29 दिसम्बर 2024 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर, घंटाघर में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन मप्र में फिल्म निर्माण, संस्कृति, एवं ऐतिहासिक पर्यटन को भी गति देने में निश्क्षित रूप से सहायक होगा। इस बार अभी तक कि सर्वाधिक 173 फिल्म प्रतियोगियों द्वारा सम्मिलित की गई हैं। इसमें निर्धारित फिल्मों पर आधारित निर्मित शार्ट फिल्म एवं डॉक्यूमेंट्री को प्रथम, द्वित्तीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगे।
28 दिसम्बर को सुबह 11 बजे शुभारंभ-
आयोजकों ने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल में चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन/स्क्रीनिंग किया जाएगा एवं प्रवेश निशुल्क रहेगा, दिनांक 28-29 को सुबह 9 बजे से प्रदर्शन शुरू हो जाएगा। उद्घाटन समारोह 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री धर्मेंद्र लोधी और विशिष्ट अतिथि फिल्म निर्माता-निर्देशक आकाशादित्य लाम्बा होंगे।
पुरस्कार वितरण 29 दिसम्बर को-
समापन समारोह एवं पुरस्कार समारोह 29 दिसंबर को मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में होगा। प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी और फिल्म निर्देशक पटकथा लेखिका अपर्णा सिंह होंगी।