Maharashtra Assembly Elections: एनसीपी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार वाली एनसीपी ने बुधवार को 38 उम्मीदवारों वाली अपनी पहली सूची जारी की है।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार वाली एनसीपी ने बुधवार को 38 उम्मीदवारों वाली अपनी पहली सूची जारी की है। इसमें उप मुख्यमंत्री अजित पवार बारामती से, छगन भुजबल येवला से तथा दिलीप वाल्से पाटिल अंबेगांव से चुनाव लड़ेंगे।
शिंदे की शिवसेना ने भी जारी की सूची-
एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भी 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। सीएम एकनाथ शिंदे जीत का चौका लगाने के लिए एक बार फिर कोपरी पाचपाखाड़ी से अपनी दावेदारी पेश करेंगे तो वहीं पार्टी ने पैठण से विलास संदिपान भूमरे को चुनावी मैदान में उतारा है।
प्रत्याशी के तौर पर अमित ठाकरे का नाम-
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी अपने 45 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की थी। इस सूची में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का नाम माहिम से प्रत्याशी के तौर पर जारी किया गया है। वहीं मनसे प्रवक्ता और पूर्व पार्षद संदीप देशपांडे वर्ली से चुनाव लड़ेंगे।
महाराष्ट्र का सियासी मुकाबला दिलचस्प-
इस बार महाराष्ट्र में सियासी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला हैं। दरअसल 25 महीने पहले जून, 2022 में महाविकास अघाड़ी सरकार गिरी थी। इसके बाद भाजपा समर्थित सरकार बनी। शिवसेना और एनसीपी के दो-फाड़ होने के बाद राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल एनडीए की सरकार के पास 202 विधायकों का समर्थन है। 102 विधायकों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। अजीत पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के 40 विधायक हैं। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 18 विधायक हैं।
14 निर्दलीय विधायकों ने भी एनडीए सरकार को समर्थन दिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार को पांच अन्य छोटे दलों का समर्थन भी हासिल है। इसके अलावा विपक्षी खेमे महाविकास अघाड़ी में कुल 71 विधायक हैं। विपक्ष में कांग्रेस 37 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के 16 विधायक हैं। वरिष्ठ राजनेता शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी-एसपी के 12 विधायक हैं। समाजवादी पार्टी के दो, सीपीआईएम और पीडब्लूपीआई के एक-एक विधायक हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के दो विधायक भी विपक्षी खेमे में हैं। 15 विधानसभा सीटें खाली हैं।