महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों का किया ऐलान, दूसरी लिस्ट जारी
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भी अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 23 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भी अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 23 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है। इससे पहले महाराष्ट्र चुनावों के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। अब दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। इस तरह कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए कुल 71 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। दूसरी लिस्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने जलगांव (जमोद) से स्वाति संदीप वाकेकर और भुसावल सीट से डॉ. राजेश तुकाराम मनवंतकार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
नए उम्मीदवारों को मिला मौका-
कांग्रेस द्वारा जारी इस दूसरी सूची में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है और सिर्फ जालना सीट पर ही मौजूदा विधायक कैलाश गोरंट्याल को मौका दिया गया है। इस सूची में तीन महिला उम्मीदवारों का नाम भी शामिल है। दूसरी सूची में 23 सीटों में से कई सीटें विदर्भ क्षेत्र की हैं। नागपुर दक्षिण सीट कांग्रेस के खाते में गई है। इस सीट से गिरीश पांडव को पार्टी ने टिकट दिया है। कांग्रेस नेता सुनील केदार की पत्नी अनुजा को नागपुर जिले की सावनेर सीट से चुनाव मैदान में उतरा गया है। सुनील केदार को एक मामले में दोषी ठहराया गया था और उन्हें विधायक पद से हटना पड़ा था। उनकी अपील अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। पूर्व मंत्री वसंत पुरके अपनी पारंपरिक रालेगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे।
मुंबई की तीन सीटों के प्रत्याशी घोषित-
कांग्रेस ने मुंबई की तीन सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का एलान किया है। कालू बधेलिया कांदिवली ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे जहां उनका मुकाबला भाजपा के अतुल भातखलकर से होगा, यशवंत सिंह चारकोप से भाजपा के योगेश सागर से और गणेश यादव सायन कोलीवाड़ा से भाजपा के तमिल सेल्वन से मुकाबला करेंगे। वरिष्ठ पार्टी नेता शिवाजीराव मोघे के बेटे जितेन्द्र अरणी (एसटी) सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं शेखर शेंडे वर्धा से चुनाव लड़ेंगे। भंडारा से पूजा गणेश थावकर, यवतमाल से अनिल बालासाहेब मुंगालकर को टिकट दिया है। जालना से कैलाश किशनराव, वसई से विजय गोविंद पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर कृष्णराव बावनकुले के खिलाफ नागपुर जिले के कामठी सीट से यादवराव भोयर को टिकट दिया है।
20 नवम्बर को होगी वोटिंग-
पहली सूची में कांग्रेस ने 25 मौजूदा विधायकों को बरकरार रखा है। 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और राकांपा एसपी के साथ मिलकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से तीनों पार्टियों ने 85-85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। वहीं कुछ सीटों पर अभी सहमति बननी बाकी है। 18 सीटें अन्य सहयोगी दलों सपा, सीपीआईएम आदि को देने की बात कही गई है। कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली सूची में, पूर्व मंत्री नितिन राउत और बालासाहेब थोराट को क्रमश: नागपुर उत्तर और संगमनेर से, ज्योति एकनाथ गायकवाड़ को धारावी से, अमित देशमुख को लातूर शहर से और धीरज देशमुख को लातूर ग्रामीण से मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़े-: Maharashtra Assembly Elections: एनसीपी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची