Jabalpur News : दयोदय गौशाला में मंदिर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा,चार मजदूर घायल 

जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के दयोदय गौशाला में मंदिर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दीवार निर्माण के दौरान बांस की बल्लियां टूटने से चार मजदूर दीवार सहित नीचे गिर गए और मलबे में दब गए। सभी घायलों को तत्काल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Dec 1, 2024 - 13:09
 11
Jabalpur News : दयोदय गौशाला में मंदिर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा,चार मजदूर घायल 
Major accident during temple construction in Dayodaya Gaushala four workers injured

तिलवारा थाना क्षेत्र के दयोदय गौशाला में मंदिर निर्माण के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब दीवार निर्माण के दौरान बांस की बल्लियां अचानक टूट गई और निर्माण कार्य में जुटे 4 मजदूर दीवार सहित नीचे गिर गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल मेडिकल अस्पताल पहुचाया गया। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने की आशंका जताई जा रही है।

गंभीर स्थिति में मजदूर

घायल मजदूर राजस्थान के निवासी हैं। मजदूरों की पहचान आकाश सोनवल, सोनू सोनवल, सूरज सोनवल और पंकज सोनवल के रूप में हुई है, इनमें से तीन मजदूरों की हालत बेहद गंभीर है। चिकित्सकों की टीम घायलों का इलाज कर रही है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

पुलिस ने शुरू की जांच 

घटना की सूचना मिलते ही तिलवारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। शुरुआती जांच में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और कार्यस्थल की सुरक्षा उपायों पर सवाल उठे रहे हैं।