Kerala Fireworks Accident: केरल में बड़ा हादसा,पटाखों में विस्फोट से 150 से ज्यादा लोग घायल

केरल के नीलेश्वर में आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक उत्सव के दौरान हुए इस हादसे में 154 से ज्यादा लोग घायल हैं जबकि 8 की हालत गंभीर है। 

Oct 29, 2024 - 12:10
 9
Kerala Fireworks Accident: केरल में बड़ा हादसा,पटाखों में विस्फोट से 150 से ज्यादा लोग घायल
Major accident in Kerala, more than 150 people injured

केरल (Kerala) के कासरगोड में नीलेश्वर के पास एक मंदिर मे उत्सव के दौरान साेमवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई जब देर रात आतिशबाजी के दौरान पास मे स्थित एक फायरवर्क स्टोरेज फैसिलिटी में आग लग गई। यह घटना अंजूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में सोमवार को आधी रात के बाद हुई,मौके पर 1500 से अधिक लोग पारंपरिक थेय्यम महोत्सव में शामिल होने के लिए मंदिर में एकत्र थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,पटाखों से उठी चिंगारी मंदिर के एक कमरे में रखे अन्य पटाखों पर गिर गई,जिससे विस्फोट (blast) हो गया। 

154 लोग घायल,1 की हालात नाजुक 

जानकारी के अनुसार, इस हादसे मे एक व्यक्ति की हालत नाजुक है और आठ गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद मची भगदड़ मे 154 लोग घायल हुए हैं। जिसमे से 97 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं। महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग थेय्यम प्रदर्शन देखने के लिए एकत्र हुए थे।

8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

सूचना पर पहुची पुलिस ने  बिना अनुमति आतिशबाजी करने और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में मंदिर समिति के 8 सदस्यों के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर (FIR) में कहा गया है कि लापरवाही के कारण आतिशबाजी भंडारण क्षेत्र में आग लग गई।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।