मकर संक्रांति:नर्मदा तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
पूरे देश की तरह जबलपुर में भी मंगलवार को मकर संक्रांति मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। पूरे देश की तरह जबलपुर में भी मंगलवार को मकर संक्रांति मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। एक तरफ नर्मदा की घाटों पर श्रद्धालुओं का सुबह से ही आने जाने का ताता लगा हुआ है, तो दूसरी तरफ घाटों पर डुबकी लगाना और पूजन अर्चन का क्रम जारी हो गया है। नर्मदा के सभी तत्वों पर श्रद्धालुओं का मेला सा लगा हुआ है। जबलपुर के ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, लाम्हेटाघाट ,भेड़ाघाट, सिद्ध घाट, उमाघाट, भेड़ाघाट का सरस्वती घाट, जिलहरी घाट, आदि आसपास के सभी घाटों में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ने लगी है। सारा दिन शहर में जगह-जगह भंडारी लगेंगे। यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए ग्वारीघाट व तिलवारा घाट में कई जगह रूट भी डायवर्ट किये गए हैं। विदित हो कि इस वर्ष मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस वर्ष मकर संक्रांति पुण्य काल 14 जनवरी को सूर्योदय के साथ शुरू हो गया है। यह शाम को सूर्य अस्त रहेगा। इसमें स्नान दान जप कर सकते हैं मकर संक्रांति का पुण्य कल दोपहर बाद 3:48 से रात 11 बजे कर 42 मिनट तकरहेगा।
नर्मदा दर्शन पूजन दान स्नान का विशेष महत्व-
तिल संक्रांति में नर्मदा दर्शन पूजन दान स्नान का विशेष महत्व होता है। संस्कारधानी के नर्मदा तत्वों पर श्रद्धालु पूर्ण स्नान के लिए आने लगे हैं। सुबह से ही देर रात तक नर्मदा दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। तिलवारा घाट में पारंपरिक मेला भी लगेगा।