मनोज परमार के आरोप बेबुनियाद, क्यों लाएंगे उनको बीजेपी में
एमपी के जबलपुर पहुंचे प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मनोज परमार आत्महत्या मामले में सफाई देते हुए कहा कि भाजपा में मनोज परमार जैसे लोगों को लाकर प्रतिष्ठा नहीं घटाना चाहते हैं।

जबलपुर पहुंच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी सफाई
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
एमपी के जबलपुर पहुंचे प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मनोज परमार आत्महत्या मामले में सफाई देते हुए कहा कि भाजपा में मनोज परमार जैसे लोगों को लाकर प्रतिष्ठा नहीं घटाना चाहते हैं। बीजेपी सिर्फ अच्छे लोगों को आमंत्रित करती है। उन्होंने कहा कि मनोज परमार पर बीजेपी ज्वाईन करने के दबाव के आरोप को बुनियाद बताया है।
प्रदेश की मोहन सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संविधान को लेकर संसद में प्रियंका गांधी और विपक्ष के बयानों पर बोले मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जो संविधान को हाँथ में लेकर चलते है उन्होंने ही संविधान के साथ खिलवाड़ किया। जब उनके नानाजी की सरकार थी तब धारा 370 लगाई थी। धारा 370 की वजह से 70 सालो तक जम्मू कश्मीर में आरक्षण नहीं लग पाया। भाजपा सरकार ने वहाँ धारा 370 हटाई और आरक्षण को लागू करवाया।
अभी तो एक साल ही हुए हैं-
किसानों की समस्याओं और एमसपी बढ़ाए जाने के मुद्दे पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र 5 साल के लिए होता है। धान और गेहूं की एमएसपी आने वाले वक्त में बढाएंगे। अभी गेहूं में 125 रु क्विंटल बोनस दे रहे हैं। अभी वक्त है आने वाले समय में और बढ़ाया जाएगा?
सरकार कर रही प्रयास-
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उद्योगपतियों को जबरन पकड़कर नहीं बैठा सकते हैं। इनवेस्टर मीट से विकास का क्षेत्रीय संतुलन बैठाने सरकार प्रयास कर रही है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मप्र में सरकार का प्रथम वर्ष सुशासन, विकास और विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित रहा है।
एमपी में होगा पीएम का आगमन-
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि स्वयं प्रधानमंत्री मोदी आगामी 25 दिसंबर को छतरपुर में केन- बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास करने आ रहे है साथ ही फरवरी 2025 में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट में भी प्रधानमंत्री पधारेंगे।