नए साल में बदलेंगे कई पुराने नियम 

नया साल 2025 आ चुका है, और इसके साथ ही आर्थिक मोर्चे पर कई अहम बदलाव हो रहे हैं। इस साल कई नियमों में बदलाव किए गए हैं, जिनका लाभ पेंशनधारकों और आम जनता को मिलेगा।

Jan 1, 2025 - 16:43
 5
नए साल में बदलेंगे कई पुराने नियम 
Many old rules will change in the new year

नया साल 2025 आ चुका है, और इसके साथ ही आर्थिक मोर्चे पर कई अहम बदलाव हो रहे हैं। इस साल कई नियमों में बदलाव किए गए हैं, जिनका लाभ पेंशनधारकों और आम जनता को मिलेगा। पेंशनभोगी अब देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे, और इसके लिए कोई अतिरिक्त सत्यापन नहीं होगा। इसके अलावा, बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट, क्रेडिट कार्ड और वीजा नियमों में भी कुछ अहम परिवर्तन किए गए हैं।

पेंशनधारकों के लिए नई सुविधा-

2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेंशनधारक अब किसी भी बैंक से अपनी पेंशन की राशि निकाल सकेंगे, बिना किसी अतिरिक्त सत्यापन की आवश्यकता के। यह बदलाव पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।

फिक्स्ड डिपॉजिट के नियमों में बदलाव-

भारतीय रिजर्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट नियमों में बदलाव किए हैं, जिनमें स्नष्ठधारकों को मैच्योरिटी से पहले छोटी जमा राशि निकालने की सुविधा दी गई है। गंभीर बीमारी की स्थिति में, स्नष्ठ धारक पूरी राशि भी निकाल सकते हैं।

यूपीआई भुगतान के नियमों में बदलाव-

2025 से, प्रीपेड भुगतान उपकरण के जरिए यूपीआई भुगतान की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे ग्राहकों को और अधिक लचीलापन मिलेगा। इसके अलावा, यूपीआई 123पे सेवा के तहत ट्रांजैक्शन लिमिट को 10,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है।

आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा-

 वित्त वर्ष 2023-24 के लिए संशोधित या विलंबित आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है।

वीजा नियमों में बदलाव-

थाईलैंड, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के वीजा नियमों में भी बदलाव हुए हैं, जिनमें भारतीय नागरिकों को नई शर्तों के तहत वीजा आवेदन करना होगा।

क्रेडिट कार्ड के नियम-

1 जनवरी 2025 से, रुपे क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए हवाईअड्डे के लाउंज में प्रवेश के लिए नए नियम लागू होंगे, जिनमें टियर-आधारित खर्च की शर्तें शामिल हैं।

सूचकांकों की एक्सपायरी तिथियां-

सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स50 इंडेक्स डेरिवेटिव अनुबंधों की समाप्ति तिथियां अब प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को निर्धारित की जाएंगी।

रसोई गैस और विमान ईंधन की कीमतों में बदलाव-

1 जनवरी 2025 से, विमान ईंधन की कीमत में 1.5 फीदसी की कमी की गई है, जबकि वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में भी कमी आई है।

अमेजन प्राइम सदस्यता के नियमों में बदलाव-

अमेजन प्राइम सदस्यता के तहत अब एक खाते से केवल दो टीवी पर स्ट्रीमिंग की जा सकेगी।

कारों की कीमतों में बढ़ोतरी-

प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों ने गाड़ियों की कीमतों में 3त्न तक बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो नए साल में खरीदारों को महंगी कारों का सामना करवा सकती है।