यात्रियों की मुसीबतें बढ़ी,अम्बिकापुर,नर्मदा सहित कई ट्रेनें रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल में नौराजाबाद रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
रेलवे (Railway) ने बिलासपुर मंडल (Bilaspur Division) में नोरौजाबाद रेलवे स्टेशन पर इंटर लॉकिंग कार्य (Inter locking work) के चलते अंबिकापुर, नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रद्द (Trains cancelled) कर दिया है। कुछ के रूट में परिवर्तन किया गया है। 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक भोपाल-बिलासपुर (Bhopal-Bilaspur) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस 21 से 30 नवंबर तक रद्द रहेगी। जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस 23 से 30 नवंबर और अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
23 नवम्बर से 1 दिसंबर तक इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। वहीं 22 से 30 नवंबर तक बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 22 से 30 नवंबर तक रद्द रहेगी। रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 1 दिसम्बर तक रद्द रहेगी। रीवा- चिरमिरी एक्सप्रेस 25, 27 एवं 29 नवंबर और चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 26, 28 और 30 नवंबर को रद्द रहेगी। कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस 23 से 30 नवंबर तक और चिरमिरी कटनी एक्सप्रेस 24 नवंबर से 1 दिसंबर रद्द रहेगी।