Delhi blast:सीआरपीएफ स्कूल के पास भीषण विस्फोट,एनआईए जुटी जांच में
दिल्ली के सेक्टर 14 रोहिणी के सीआरपीएफ (CRPF) स्कूल के पास बहुत तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ | ब्लास्ट से सीआरपीएफ स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और दूर खड़ी गाड़ियों के शीशे और दुकानों के नेम प्लेट तक टूट गए |
दिल्ली (Delhi) के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूल के निकट रविवार को एक भीषण विस्फोट हुआ। इस घटना ने आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच दहशत और घबराहट का माहौल पैदा कर दिया है। ब्लास्ट (blast) के बाद 200 -250 मीटर तक आसपास सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि दूर खड़ी गाड़ियों के शीशे और दुकानों के नेम प्लेट तक टूट गए थे। काफी दूर तक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी थी।
दिल्ली पुलिस ने की ब्लास्ट की पुष्टि
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर पीसीआर को सूचना मिली कि सेक्टर 14 रोहिणी के सीआरपीएफ (CRPF) स्कूल के पास बहुत तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ.प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ब्लास्ट से सीआरपीएफ स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और मौके से बहुत ज्यादा दुर्गंध आ रही थी. पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए। फिलहाल,यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है? राहत की बात यह रही कि इसमे कोई भी हताहत नहीं हुआ। क्राइम (crime),एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ते मामले की जांच में जुटी है.
NIA भी जांच में जुटी
दिल्ली ब्लास्ट मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) भी अब इस मामले की जांच में शामिल हो गई है। एनआईए (NIA) की टीम घटनास्थल का दौरा कर रही है और सबूत इकट्ठा करने में जुटी है। यह जांच यह जानने में मदद करेगी कि यह हमला किसके द्वारा किया गया और इसके पीछे का मकसद क्या था।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
इस परिस्थिति में, दिल्ली के निवासियों को भी सावधान रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। लोग इस अचानक हुए धमाके से बेहद प्रभावित हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।