मेबन गिरफ्तार, जबलपुर पुलिस कोच्चि रवाना
भगवान श्रीराम पर अनर्गल भाषा का प्रयोग करते हुये अमर्यादित टिप्पणी करने वाले जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया।

जबलपुर। भगवान श्रीराम पर अनर्गल भाषा का प्रयोग करते हुये अमर्यादित टिप्पणी करने वाले जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी मेबन को केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से पकड़ा गया है, जहां से वो विदेश की उड़ान भरने वाला है। मेबन को लेने के लिए जबलपुर पुलिस कोच्चि के लिए रवाना हो चुकी है। संभवत रविवार शाम तक आरोपी को लेकर जबलपुर पुलिस शहर आ जाएगी और सोमवा को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कोर्ट सोमवार को मेबिन को जेल भेज सकती है।