हाथरस, बागपत और कासगंज में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज में आयोजित केबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम फैसले 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनका पूरा मंत्रिमंडल बुधवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां अरैल में यूपी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई।

Jan 22, 2025 - 15:31
 20
हाथरस, बागपत और कासगंज में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज में आयोजित केबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम फैसले 
Medical colleges will be built in Hathras, Baghpat and Kasganj, many important decisions were taken in the cabinet meeting held in Prayagraj

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनका पूरा मंत्रिमंडल बुधवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां अरैल में यूपी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इसके बाद सीएम योगी ने मीडिया के साथ कैबिनेट बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने हाथरस, बागपत और कासगंज में पीपीपी मॉडल के तहत तीन नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके अलावा, प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम के बॉंड जारी करने का भी निर्णय लिया गया। 

गंगा एक्सप्रेस-वे के विस्तार का एलान-

सीएम योगी ने बताया कि युवाओं को स्मार्टफोन और लैपटॉप देने के विषय पर चर्चा हुई है, और एयरोस्पेस, डिफेंस एवं रोजगार संबंधी नीति 2024 को नया रूप देने पर विचार हुआ है। उन्होंने मिर्जापुर और मुरादाबाद में 10,000 करोड़ के निवेश को लेकर चर्चा की और गंगा एक्सप्रेस-वे के विस्तार का ऐलान किया, जो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा और चंदौली से सोनभद्र तक राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा। प्रयागराज में ट्रैफिक समस्या का समाधान करने के लिए भी योजनाएं बनाई जा रही हैं।

सपा प्रमुख ने कसा तंज-

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस कैबिनेट बैठक पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुंभ और प्रयागराज राजनीतिक फैसले लेने का स्थान नहीं होना चाहिए, और इस तरह के कार्यक्रमों को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं है।