अमखेरा के अंकित के लिए बहक गई महक
मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में गुरूवार सुबह से लेकर दोपहर तक भारी गहमागहमी का माहौल रहा। दरअसल दो अलग-अलग धर्म के युवक-युवती के प्रेम विवाह को लेकर तनाव का माहौल रहा।
जबलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में हंगामा, दोनों के परिजन ने जताई आपत्ति
द त्रिकाल, जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में गुरूवार सुबह से लेकर दोपहर तक भारी गहमागहमी का माहौल रहा। दरअसल दो अलग-अलग धर्म के युवक-युवती के प्रेम विवाह को लेकर तनाव का माहौल रहा। प्रेमी जोडे के अपर कलेक्टर कोर्ट में पंहुचने के पहले ही परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। जैसे ही प्रेमी जोड़ा कोर्ट में पेश होने के लिये पंहुचा तो दोनों के परिजन भी पंहुच गये। और कुछ देर में ही दोनों परिवार के सदस्य एक दूसरे से भिड़ गये। इस बीच पुलिस ने मोर्चा संभाला। और प्रेमी जोड़े को सुरक्षित कोर्ट से बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच विवाद की स्थिति भी बनी। युवती के परिजनों ने अपनी बेटी को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन युवती अपने प्रेमी से शादी की बात पर अड़ी रही।
कौन है महक और अंकित-
जबलपुर के अमखेरा क्षेत्र में रहना वाले अंकित को सिवनी की रहने वाली महक से इश्क हो गया। दोनों काफी पहले से एक-दूसरे के सम्पर्क में हैं। दोस्ती के बाद प्यार फिर शादी रचाने का इरादा किया। लेकिन दोनों के धर्म अलग होने से परिजन इस विवाह के लिये राजी नहीं थे। इसलिये दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का मन बनाया और आवेदन दिया था। लेकिन दोनों के पेश होने पर परिजनों ने कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा मचाया।
महक के परिजन सकते में-
महक के कोर्ट मैरीज की खबर से सिवनी से जबलपुर पहुंचे महक के परिजन को दोहरी मार झेलनी पड़ी। सिवनी से तकरीबन 40 लोगों का कुनबा जबलपुर पहुंचा, बेटी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद लड़के अंकित के परिजन के साथ पुलिस से भी उलझना पड़ा। महक के परिजन का आरोप है कि ओमती पुलिस ने बहुत ज्यादती की। परिवार के कई लोगों को मारा पीटा और बेइज्जत किया। सूत्र बताते हैं कि महक के परिवार में से कई लोगों को हवालात में भी रखा गया है।