एमपी के 32 शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे

नवंबर माह के पहले पखवाड़े में मौसम ने अपना असर दिखा दिया है। राजधानी भोपाल सहित 32 शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे आ गया है।

Nov 5, 2024 - 16:00
 7
एमपी के 32 शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे
Mercury is below 20 degrees in 32 cities of MP

नवंबर माह के पहले पखवाड़े में मौसम ने अपना असर दिखा दिया है। राजधानी भोपाल सहित 32 शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे आ गया है। प्रदेश के पचमढ़ी में सबसे कम 12.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज होगी। मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम का असर ट्रेंड के अनुसार दिख रहा है।

प्रदेश के जिन शहरों में तापमान तेजी से गिरा उनमें मंडला, रीवा, मलाजखंड, उमरिया, राजगढ़, बैतूल शामिल हैं, जहां न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात को सर्द हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है। 15 नवंबर के बाद से राजधानी भोपाल सहित अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड का दौर देखने को मिल सकता है। बीते 10 सालों में यही ट्रेंड रहा है। 

प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर की हवा सबसे साफ रही। विजय नगर इलाके में एक्यूआई 51 दर्ज हुआ। इसके अलावा जबलपुर में 76, उज्जैन में 133, भोपाल में 146 और ग्वालियर में 201 दर्ज किया गया। प्रदेश भर में दिन के समय धूप और छांव का मिला-जुला असर देखने को मिला। दिनभर तेज धूप के बाद शाम होते ही ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम इसी प्रकार शुष्क बना रहेगा।