मेरे हसबैंड की बीवी का नहीं चला दर्शकों पर जोर, छावा ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई 

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' भले ही रिलीज हो गई हो, लेकिन लगता है कि इस 'दुल्हन' की विदाई जल्द ही हो सकती है। सिनेमाघरों में इस फिल्म की ओपनिंग डे पर शुरुआत धीमी रही है। मॉर्निंग शोज में जहां सिर्फ 5% सीटों पर ही दर्शक नजर आ रहे हैं, वहीं इसकी एडवांस बुकिंग भी बेहद कम है।

Feb 21, 2025 - 16:53
 12
मेरे हसबैंड की बीवी का नहीं चला दर्शकों पर जोर, छावा ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई 
Mere Husband Ki Biwi did not work on the audience



अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' भले ही रिलीज हो गई हो, लेकिन लगता है कि इस 'दुल्हन' की विदाई जल्द ही हो सकती है। सिनेमाघरों में इस फिल्म की ओपनिंग डे पर शुरुआत धीमी रही है। मॉर्निंग शोज में जहां सिर्फ 5% सीटों पर ही दर्शक नजर आ रहे हैं, वहीं इसकी एडवांस बुकिंग भी बेहद कम है। इस समय, विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' जिस तेजी से कमाई कर रही है, उसके मुकाबले यह फिल्म पहले ही दिन कमजोर होती दिखाई दे रही है।

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी 'मेरे हसबैंड की बीवी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली थी, और इसके गाने 'गोरी है कलाइयां' की रीमेक ने जरूर दर्शकों की जुबान पर जगह बनाई है। हालांकि, यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब नजर आ रही है।

'छावा' ने अपनी रिलीज के सात दिनों में ही वर्ल्डवाइड 297.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। हालांकि फरवरी को आमतौर पर इश्‍क और रोमांस का महीना माना जाता है, पिछले दिनों आई 'लवयापा' भी रोमांटिक कॉमेडी थी, लेकिन वह फ्लॉप साबित हुई। इस बीच, 'मेरे हसबैंड की बीवी' अपनी रिलीज से पहले दर्शकों के बीच जिज्ञासा पैदा करने में असफल रही है। इसके मुकाबले, 'छावा' ने पहले हफ्ते में देशभर में 219.25 करोड़ का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 297.50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। संभाजी महाराज पर आधारित यह फिल्म वीकडेज में भी ओपनिंग डे से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में 'मेरे हसबैंड की बीवी' के लिए वीकेंड में इसका मुकाबला करना लगभग असंभव सा लगता है।

मेरे हसबैंड की बीवी' का बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। मुदस्सर अजीज पिछले 9 सालों से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं। 2016 में उनकी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' हिट रही थी, लेकिन उसके बाद 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', 'पति पत्‍नी और वो', और 'खेल खेल में' ज्यादा सफलता नहीं पा सकी। अब उन्होंने 'मेरे हसबैंड की बीवी' के साथ वापसी की है।

जहां तक पहले दिन की कमाई की बात है, ओपनिंग डे पर सुबह के शोज में दर्शकों की कमी, 'छावा' से मुकाबला और फिल्म के प्रति दर्शकों का कम उत्साह देखते हुए इसके कम कमाई करने की संभावना है। अनुमान है कि शुक्रवार, 21 फरवरी को 'मेरे हसबैंड की बीवी' ओपनिंग डे पर 1-2 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। यदि शाम और रात के शोज में भी दर्शकों की कमी रही, तो यह फिल्म लाखों में कमाई से ही संतुष्ट रह सकती है।