माइक्रो फायनेंस कंपनी से 3 लाख की ठगी, जबलपुर के गोसलपुर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र में संचालित होने वाली एक माइक्रो फायनेंस कंपनी को उसके ही तीन कर्मचारियों द्वारा 3 लाख की चपत लगाई गयी।
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र में संचालित होने वाली एक माइक्रो फायनेंस कंपनी को उसके ही तीन कर्मचारियों द्वारा 3 लाख की चपत लगाई गयी। इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि कंपनी में कार्यरत 3 फील्ड आफीसरों द्वारा ग्राहकों से लोन की किस्त वसूली गई, लेकिन कंपनी में जमा नही कराई गयी। जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार गोसलपुर बुढ़ाकर में माइक्रो फायनेंस कंपनी भारत फाईनेशियल इन्क्लूयजन लिमिटेड का आफिस है। कंपनी के इस कार्यालय में सागर निवासी राजू काछी, दमोह निवासी आकाश गोंड, नरसिंहपुर निवासी रूतविश रैकवार फील्ड आफीसर के पद पर कार्यरत थे। इनका काम गांवों में समूह बनाकर लोन देना होता था। इन तीनों ने कई गांवों में समूह बनाकर लोन दिए। वही वसूली के समय समूहों से वसूली गयी किस्त की रकम 2 लाख 82 हजार 158 रूपये कंपनी में जमा नही कर हड़प लिए। जानकारी लगने पर ब्रांच मैनेजर महेश श्रीपाल ने पूछा तो तीनोंं ने जल्द ही किस्त की रकम जमा करने की बात कही लेकिन रकम नही जमा कराई जिसके बाद कंपनी की शिकायत में पर मामला दर्ज किया गया है।