जबलपुर में अधेड़ की पत्थर पटक कर हत्या
मध्य प्रदेश के जबलपुर के ओमती थानांतर्गत उड़िया मोहल्ले में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे अधेड़ की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

बीती रात अज्ञात युवकों के साथ मनाया था बर्थडे, सुबह मिली लाश
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर के ओमती थानांतर्गत उड़िया मोहल्ले में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे अधेड़ की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक का नाम संपत यादव (55) बताया जा रहा है। बुजुर्ग के सिर पर पत्थर मारकर हत्या की गई है। बुजुर्ग पेशे से मजदूर था और उड़िया मोहल्ले में एक कमरे में अकेला रहा करता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात को कुछ लोग बुजुर्ग के कमरे में आए थे और उन्होंने किसी का जन्मदिन मनाते हुए केक भी काटा था। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हत्या की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी के साथ एफएसएल, ओमती और बेलबाग थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
परिजनों की खोज में जुटी पुलिस-
उड़िया मोहल्ला में रहने वाले कुछ लोग शुक्रवार सुबह जब काम पर जा रहे थे, उसी दौरान उन्होंने देखा कि एक बड़ी बिल्डिंग के सामने बुजुर्ग का खून से सना शव पड़ा हुआ है। बुजुर्ग के सिर से खून निकल रहा है। पास ही एक बड़ा पत्थर भी पड़ा हुआ है। बुजुर्ग की हत्या किसने और क्यों की पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। एएसपी का कहना है कि बुजुर्ग के हत्यारों की तलाश की जा रही है। एएसपी ने बताया कि मृतक के परिवार में कौन-कौन है, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।