पावर जनरेटिंग के डायरेक्टर कॉमर्शियल बने मिलिन्द भान्दक्कर 

मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग ने एक आदेश जारी करके मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मिलिन्द भान्दक्कर को पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्शियल पद पर नियुक्त किया है।

Jan 16, 2025 - 17:02
 10
पावर जनरेटिंग के डायरेक्टर कॉमर्शियल बने मिलिन्द भान्दक्कर 
Milind Bhandakar became the Director Commercial of Power Generating

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग ने एक आदेश जारी करके मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मिलिन्द भान्दक्कर को पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्शियल पद पर नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार उनकी नियुक्ति डायरेक्टर कॉमर्शियल के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने की तिथि में से जो भी पहले हो के लिए होगी। मिलिन्द भान्दक्कर ने डायरेक्टर कॉमर्शियल का पद संभाल लिया।

क्या हैं प्राथमिकताएं-

डायरेक्टर कॉमर्शियल का पदभार ग्रहण करने के पश्चात् मिलिन्द भान्दक्कर ने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 660 मेगावाट की एक यूनिट और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में दो यूनिटों की स्थापना, विद्युत गृहों का प्लान मेंटेंनेंस, विद्युत गृहों का व्यापक निष्पादन और अन्य पूंजीगत योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन मुख्य हैं।  

विद्युत परियोजनाओं के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का अनुभव-

मिलिन्द भान्दक्कर को 37 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे शासकीय अभियंत्रिकीय महाविद्यालय ग्वालियर से वर्ष 1986 के मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं और सर्टिफाइड इनर्जी ऑडिटर व मैनेजर हैं। उन्होंने 1988 में मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल के उत्पादन निकाय से सहायक अभियंता के रूप में अपनी सेवा शुरु की। मिलिन्द भान्दक्कर को ताप विद्युत परियोजनाओं के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट व को-आर्डिनेशन के क्षेत्र में वृहद् अनुभव है। उन्होंने मुख्यालय जबलपुर में पदस्थ रहते हुए संजय गांधी ताप विद्युत गृह की इकाई क्रमांक दो व तीन और श्रीसिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की चारों इकाईयों के क्रियान्वयन एवं उनकी कमीशनिंग का कार्य निष्पादित किया है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।