जबलपुरः स्वच्छता संवाद कार्यक्रम,पूरे जिले के संरपच हुए शामिल
मानस भवन में स्वच्छता ही सेवा अभियान' के तहत हुए आयोजन में सरपंचों और पंचायत प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ ली।पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मानस भवन, जबलपुर में "स्वच्छता संवाद" कार्यक्रम में जिले के सभी सरपंचों, जनप्रतिनिधि, सफाई मित्रों एवं आजीविका मिशन की महिलाओं के साथ स्वच्छता पर संवाद किया।
द त्रिकाल डेस्क न्यूज जबलपुर जिले के सरपंचों में से साढ़े चार सौ सरपंच शनिवार को शहर पहुंचे। मानस भवन में स्वच्छता ही सेवा अभियान' के तहत हुए आयोजन में सरपंचों और पंचायत प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ ली।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Patel) ने मानस भवन, जबलपुर में "स्वच्छता संवाद" कार्यक्रम में जिले के सभी सरपंचों, जनप्रतिनिधि, सफाई मित्रों एवं आजीविका मिशन की महिलाओं के साथ स्वच्छता पर संवाद किया।
मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel)ने कहा कि स्वच्छता स्वावलंबन एवं स्वास्थ्य की गारंटी देती है। हम सभी को स्वच्छता का संकल्प लेकर यह तय करना चाहिए कि हम गंदगी को फैलने से रोकेंगे आगे भी इस अभियान तथा स्वच्छता को जारी रखेंगे। स्वच्छता को आदत बनाना पड़ेगा। यह सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायतों में गंदगी न हो।मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM)नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत का आहवान किया है। उसे संकल्प की शक्ति के साथ पूरा कर सकते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद आशीष दुबे ने की।
सफाई कर्मियों का सम्मान
कार्यक्रम में शामिल सभी सरपंचों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया और उन्हें सेफ्टी किट प्रदान की। जिला पंचायत के कार्यक्रम में विधायक अशोक रोहाणी, नीरज सिंह, डॉ. अभिलाष पांडे एवं संतोष वरकडे, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोंटिया, जिले की सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक भी मौजूद थे।