मिर्जापुर:दबंगों ने युवा सपा नेता पर किया हमला, मौत 

मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली में नए वर्ष की रात युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

Jan 2, 2025 - 16:53
 7
मिर्जापुर:दबंगों ने युवा सपा नेता पर किया हमला, मौत 
Mirzapur: Dabangs attacked young SP leader, he died

मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली में नए वर्ष की रात युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हमले के बाद परिजन युवक को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानिए पूरा मामला-

कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना गली में बुधवार की देर रात घर लौटते समय दबंगों ने 22 वर्षीय युवा सपा नेता प्रियांशु ओझा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद खून से लथपथ प्रियांशु को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

रंजिश के चलते हमला-

जानकारी के मुताबिक, पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर प्रियांशु की हत्या कर दी। कई वर्षों से विवाद चल रहा था। वहीं मृतक के पिता सुरेश चंद्र ओझा ने कटरा कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी न्याय की गुहार लगाई है। पिता ने बताया कि कुल्हाड़ी से कई बार वार किया गया है। गली में काफी खून बिखरा हुआ है। उधर, कटरा कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।