Maharashtra : 36 घंटे बाद मिले शिंदे गुट के लापता विधायक

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे टिकट न मिलने पर शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के विधायक श्रीनिवास वनगा इतने दुखी हुए कि खूब रोए थे और नाराज होकर लापता हो गए अब 36 घंटे बाद उनका पता लगा है. उन्होंने परिवार से संपर्क किया और फिर दो दिन के लिए ये कहकर बाहर चले गए कि उन्हें अभी आराम की जरूरत है |

Oct 30, 2024 - 11:30
Oct 30, 2024 - 11:31
 7
Maharashtra : 36 घंटे बाद मिले शिंदे गुट के लापता विधायक
Missing MLAs of Shinde faction found after 36 hours

महाराष्ट्र (Maharashtra) मे होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए 288 सीटों पर सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.जिसमे शिवसेना शिंदे गुट के विधायक (M.L.A.) श्रीनिवास वनगा को टिकट काट दिया गया तो उन्होंने आँसू बहाकर अपनी नाराजगी जाहिर की और इसके बाद अचानक लापता हो गए थे, जिनकी तलाश मे पुलिस टीमे जुटी हुई थी। अब लापता होने के करीब 36 घंटे बाद वह मिल गए हैं.लापता विधायक ने अपने परिवार से संपर्क किया है। 

पत्नी ने दी मिलने की जानकारी 

विधायक श्रीनिवास वनगा की पत्नी सुमन वनगा के मुताबिक नाराज विधायक मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे अपने घर वापस लौटे और परिवार से 36 घंटे बाद मुलाकात की. इसके बाद श्रीनिवास वनगा फिर से दो दिन के लिए कही बाहर चले गए है। उनकी पत्नी ने बताया कि श्रीनिवास वनगा ने उनसे कहा कि उन्हें अभी आराम की जरूरत है और इसके बाद फिर बाहर चले गए। 

टिकट न मिलने पर हो गए थे नाराज

दरअसल एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट ने पालघर से वर्तमान विधायक श्रीनिवास वनगा की जगह राजेंद्र गावित को प्रत्याशी बनाने का ऐलान कर दिया था। इसी बात से श्रीनिवास वनगा खासे नाराज हो गए थे और खूब रोए थे, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर खूब वायरल (viral) हुआ था. श्रीनिवास वनगा शिंदे के ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने ऐसे समय पर भी सीएम शिंदे का साथ दिया था, जब उनके बाकी विधायक बागी हो रहे थे। 

सीएम शिंदे ने दिया था आश्वासन

उनके लापता होने के बाद उनकी पति सुमन वनगा ने कहा था कि मुख्यमंत्री (CM) एकनाथ शिंदे ने श्रीनिवास वनगा से कहा था कि वो उन्हें दहानू विधानसभा देंगे, लेकिन वहां से भी कोई उम्मीदवारी नहीं दी गई. उस समय यह सोचा गया था कि उन्हें पालघर से उम्मीदवार बनाया जाएगा लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ जिससे श्रीनिवास वनगा के मन में आत्महत्या के ख्याल आ रहे थे।